कोरोना कर्फ्यू के बीच हुई एनडीए और एनए की परीक्षा


राजस्थान: कर्फ्यू के बीच एनडीए -एनए की परीक्षा, जयपुर में सर्वाधिक 74 सेंटरों पर परीक्षा
कोरोना कर्फ्यू के बीच एनडीए और एनए की परीक्षा आयोजित की गई. कर्फ्यू के बीच हुई परीक्षा को लेकर गृह विभाग ने अलग से आदेश जारी किए थे.
परीक्षा में राजस्थान में करीब 32 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से कफ्र्यू के बाद भी बेहतर उपस्थिति रही. इस परीक्षा में ना सिर्फ विभिन्न जिलों से छात्र राजधानी में परीक्षा देने पहुंचे बल्कि अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी यहां पहुंचे. इस परीक्षा के लिए जयपुर में 74 और उदयपुर में 7 सेंटर बनाये गए थे. यह परीक्षा रविवार को दो पारियों में आयोजित हुई. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक थी.
परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि बीते कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को परीक्षा आयोजित हो रही है. लेकिन अन्य परीक्षाएं स्थगित की गई है. ऐसे इस परीक्षा को भी स्थगित करना चाहिए था. जबकि इससे अलग कई स्टूडेंट्स का यह भी कहना था कि लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं जो समय पर हो जाए तो अच्छा है. बीते साल भी स्थगित करने पर कई समस्याएं आ गई थीं. वहीं कर्फ्यू को लेकर कहा कि परीक्षा देने के लिए आने में कोई समस्या नहीं हुई. परीक्षा के दौरान पूरी तरह कोविड गाइड लाइन की पालना की गई. परीक्षा सेंटर पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का हैंड सैनिटाइजेशन किया गया और जिसके पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क भी वितरित किए गए.