जयपुर में अब अकेला पुरुष भी सुरक्षित नहीं… 24 घंटे में पांच वारदात से मचा हड़कंप | Crime: single man not safed in jaipur at chain mobile purse snatching

केस एक
जवाहर सर्कल थाना इलाके में नंदपुरी जगतपुरा निवासी रविन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह काम के बाद अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे हेडक्वार्टर के आगे बाइक सवार युवक पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन ले गए। रवीन्द्र एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।
केस दो
एयरपोर्ट थाने में जगदीश विहार कॉलोनी जगतपुरा एयरपोर्ट निवासी पुरुषोतम धाकड़ ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह जगतपुरा कच्ची बस्ती के पास बाइक सवार युवक उनके हाथ से मोबाइल छीन ले गए।
केस तीन
एयरपोर्ट थाना इलाके में जगतपुरा एयरपोर्ट निवासी बाबूलाल ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह कच्ची बस्ती मनोहरपुरा से पैदल जा रहे थे। तभी एसबीआई बैंक जगतपुरा के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और जेब में रखे दस हजार रुपए भी ले गए।
केस चार
बजाज नगर थाना इलाके में रहने वाले जय अम्बे नगर महावीर नगर निवासी सुरेश कुमावत ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह करणी पीजी जय अम्बे नगर से महावीर नगर से निकल कर मिलाप नगर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनके हाथ से मोबाइल छीन ले गए।
केस पांच खोह नागोरियान थाना इलाके में हीरावाला कानोता निवासी दौलत सिंह ने मामला दर्ज करवाया। वह एक निजी अस्पताल में काम से आए थे। अस्पताल के बाहर वह बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीन ले गए। इस दौरान उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन कोई मदद को नहीं आया।