बाइक पर जा रहे थे 2 युवक, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़ गए होश, बैग में मिला 15 करोड़ का सामान

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा इलाके में अनूपगढ़ जिले में पुलिस ने एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद की है. तस्करों से जब्त की गई इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस ड्रग्स के सीमा पार पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने यह कार्रवाई समेजा कोठी थाना इलाके में की है. समेजा कोठी थाना पुलिस ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से इस बारे में इनपुट मिला था. उसके बाद समेजा कोठी पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार को 75NP एक संदिग्ध बाइक को रुकवाया. इस बाइक पर दो युवक सवार थे. उनसे पूछताछ की तो वे सकपका गए. इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली.
डिलीवरी लेने के लिए एक तस्कर पंजाब से आया हुआ थाबाइक सवार दोनों युवकों के पास एक बैग था. तलाशी के दौरान उस बैग में पीली टेप से चिपकाए हुए दो पैकेट मिले. उनकी जांच पड़ताल की तो उनमें हेरोइन मिली. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तौल करवाने पर हेरोइन का वजन 3 किलो निकला. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है. जांच में सामने आया है कि इस ड्रग्स की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से कार लेकर एक अन्य तस्कर भी आया हुआ है.
तीनों तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी हैपुलिस ने पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर कार सवार तस्कर को भी पकड़ लिया. प्रारंभिक जांच में यह हेरोइन सीमा पर पाकिस्तान से लाए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस इसकी तस्दीक करने में जुटी है. फिलहाल तीनों ही तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर में पूर्व भी पुलिस और बीएसएफ हेरोइन तस्करी के कई बड़े मामले पकड़ चुकी है.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:14 IST