Rajasthan

देश के ऐसे 5 टॉप कॉलेज, जहां मिल गया एडमिशन, तो मिलेगा लाखों करोड़ों का पैकेज

IIT Colleges: देश के ये चुनिंदा कॉलेज ऐसे हैं, जिनका पिछला प्‍लेसमेंट रिकॉर्ड बताता है कि यहां से स्टूडेंट्स के प्‍लेसमेंट लाखों करोड़ों में हुए हैं. ये बात भी तय है कि इन कॉलेजों के एडमिशन मिलना आसान नहीं होता. अगर किसी तरह अपनी मेहनत से एडमिशन मिल गया, तो ये तय मानकर चलिए कि लाइफ सेट हो जाएगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं टॉप आईआईटी कॉलेजों की.

IIT Admissions: कैसे होता है इन कॉलेजों में एडमिशनआईआईटी में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थी का मैथ्‍स, केमिस्ट्री, फिजिक्स से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके बाद उसे जेईई मेंस (JEE Mains) की परीक्षा पास करना आवश्‍यक है. जेईई मेंस में सफल होने वालों को जेईई एडवांस्‍ड (JEE Advanced) की परीक्षा देनी होती है. इसकी मेरिट के आधार पर ही आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन मिलते हैं. देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं, जिनमें करीब 17385 सीटें हैं. आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए जनरल कैटिगरी के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ 93.2 से 100 पर्सेंटाइल के बीच होनी चाहिए.

किस आईआईटी में मिला कितने का पैकेजआईआईटी में एक बार एडमिशन मिल जाने के बाद यहां से अच्‍छे पैकेज पर प्‍लेसमेंट हो जाता है. आइए डालते हैं एक नजर आईआईटी में हुए प्‍लेसमेंट पर.

1.आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay): सबसे पहले बात आईआईटी बॉम्बे की. आईआईटी बॉम्‍बे में इस साल यानि वर्ष 2024 के कैंपस प्लेसमेंट में एक स्टूडेंट्स को करीब 3.6 करोड़ तक का पैकेज मिला. इस तरह इसे मंथली सैलरी के रूप में देखें तो लगभग 30 लाख रुपये महीने हुआ. ऐसे में यह देखा जा सकता है कि यहां एडमिशन लेने वाले स्‍टूडेंटस को कितना शानदार पैकेज मिला है. इस साल जो प्‍लेसमेंट हुआ उसमें कई नामी गिरामी कंपनियों ने हिस्‍सा लिया.

2.आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur): आईआईटी खड़गपुर में भी वर्ष 2024 में शानदार प्‍लेसमेंट हुआ. IIT Kharagpur के एक स्‍टूडेंट को कैंपस प्‍लेसमेंट के दौरान करीब 2.68 करोड़ का पैकेज मिला. इसे महीने में बांटकर देखें तो तकरीबन 20 लाख रुपये महीने से अधिक की सैलरी हुई. मतलब हर महीने 20 लाख से अधिक की सैलरी मिलेगी. यहां भी प्‍लेसमेंट करने गूगल (Google), एप्‍पल(Apple),माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)आदि कंपनियां आती हैं.

3.आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati): आईआईटी गुवाहाटी में इस बार के हुए कैंपस प्‍लेसमेंट में एक स्‍टूडेंट को तकरीबन 2.40 करोड़ का पैकेज मिला. यानि कि हर महीने उसे 20 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. यहां भी काफी संख्‍या में देश दुनिया की नामी गिरामी कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं इनमें गूगल (Google), एचपीसीएल (HPCL) आदि के नाम शामिल हैं.

4.आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee): अब बात आईआईटी रूड़की की. आईआईटी रूड़की में भी तमाम कंपनियां कैंपस प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं. इस साल भी काफी स्‍टूडेंटस के प्‍लेसमेंट हुए हैं, एक स्‍टूडेंट को तो यहां 2.05 करोड़ का पैकेज मिला है. इस तरह देखा जाए, तो उस स्‍टूडेंट को लगभग 1.70 लाख महीने की सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें मां पद्मश्री, पिता IAS, बिना कोचिंग बेटी ने पास की UPSC, फिल्म में आएंगी नजरभारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, कर्नल, ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी?

5.आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi): आईआईटी दिल्‍ली भी प्रमुख आईआईटी कॉलेजों में शामिल है. यहां से भी काफी संख्‍या में स्टूडेंट्स का प्‍लेसमेंट होता है. इस साल भी यहां एक स्‍टूडेंट को 1.9 करोड़ का पैकेज मिला है. आईआईटी दिल्‍ली में भी टेक्‍सास, क्‍वालकम, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आदि कंपनियां भी कैंपस प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं.

Tags: IIT Bombay, IIT Guwahati, IIT Kharagpur, Jobs, Jobs news

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj