Rajasthan

76 वर्ष की हुई Rajasthan University, स्थापना दिवस पर जानें Unknown and Interesting Facts | Rajasthan University Unknown and Interesting Facts

Rajasthan University के ये हैं Unknown and Interesting Facts :

जयपुर

Published: January 08, 2022 01:56:58 pm

जयपुर।

राजस्थान यूनिवर्सिटी आज अपना 76 वां स्थापना दिवस मना रहा है। कोरोना काल के कारण इस ख़ास दिन को भव्य या समारोहपूर्वक तो नहीं मनाया गया है, पर विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह का आयोजन इसी दिन रखा गया है। गांधी सर्किल स्थित पोद्दार प्रबंध संस्थान में समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के साथ ही विश्वविद्यालय कुलपति राजीव जैन ऑफलाइन मोड में उपस्थित रहे।

Rajasthan University Unknown and Interesting Facts

Rajasthan University Unknown and Interesting Facts

समारोह में तीन स्टूडेंट्स को डिलीट की उपाधि, 472 पीएचडी उपाधि, 117 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथ करीब 1 लाख 53 हजार डिग्री प्रदान की गई।

Rajasthan University के ये हैं Unknown and Interesting Facts :
– लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है राजस्थान का सबसे पुराना विश्वविद्यालय, जयपुर राज्य के तत्कालीन महाराजा सवाई मान सिंह ने उपलब्ध करवाई थी भूमि

– 8 जनवरी 1947 को राजपूताना विश्वविद्यालय के नाम से हुई थी स्थापना

– राज्य के सभी कॉलेजों को औपचारिक रूप से राजपुताना विश्वविद्यालय में मिला दिया गया, जो उसी वर्ष जुलाई में अस्तित्व में आया। यह अंतिम विश्वविद्यालय था जो स्वतंत्र भारत पूर्व स्थापित किया गया

– विश्वविद्यालय परिसर की आधारशिला स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी ने फरवरी 20, 1949 को रखी थी।

– 1956 में राजपूताना विश्वविद्यालय से बदलकर मिला था राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम

– पहले कुलपति थे डॉ जीएस महाजनी, जो उस समय फर्ग्यूसन कॉलेज, पूना (अब पुणे) के प्राचार्य थे, वहीं एमएम वर्मा प्रथम कुलसचिव और डॉ मोहन सिंह मेहता उपकुलपति रहे।

– राजस्थान प्रदेश में शिक्षा का है सबसे बड़ा अध्ययन केंद्र

– राज्य से ही नहीं बल्कि देश-दुनिया से विद्यार्थी यहाँ आते हैं पढ़ने

– 6 संघटक कॉलेज, 11 मान्यता प्राप्त अनुसंधान केन्द्र, 37 स्नातकोत्तर विभाग और 305 महाविद्यालय इससे जुड़े हैं।

– यहां 37 से ज़्यादा विषयों में दी जाती है डाक्टरेट, 20 से ज़्यादा विषयों में एमफिल, लगभग 48 विषयों में स्नातकोत्तर और 14 विषयों में दी जाती है स्नातक डिग्री

– नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल यानी NAAC ने A+ स्तर दिया है विश्वविद्यालय को

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj