Business

Thai Casting IPO : दो दिन में सात गुना भरा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ‘शुभ संकेत’

हाइलाइट्स

थाई कास्टिंग आईपीओ 61.2 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है.इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 47.5 करोड़ रुपये जुटाने का है.थाई आईपीओ का प्राइस बैंड 73-77 रुपये है.

नई दिल्‍ली. थाई कास्टिंग का आईपीओ (Thai Casting IPO) 15 फरवरी को खुला था. शुरुआती दो दिनों में ही यह आईपीओ सात गुना भर गया है. कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के माध्यम से 47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. थाई कास्टिंग आईपीओ एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा. इस आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 19 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. यानी आईपीओ में पैसा लगाने को अब निवेशकों के पास केवल एक दिन बाकी है. ग्रे मार्केट में थाई आईपीओ के शेयर प्रीमियम (Thai Casting IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्‍मीद है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन देना.

थाई कास्टिंग (Thai Casting) के आईपीओ को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को सात गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इनवेस्टरों के लिए आरक्षित श्रेणी को 11.7 गुना बुक किया गया, इसके बाद एनआईआई को 3.8 गुना और क्यूआईबी हिस्से को 1.05 गुना बुक किया गया. थाई आईपीओ का प्राइस बैंड 73-77 रुपये है. ऑफर का 50% हिस्‍सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें- 5 रुपये वाला शेयर 500 जा पहुंचा, हर साल दोगुना किया पैसा, कभी सिर्फ 25 पैसे था भाव

एक लाट में 1600 शेयर निवेशक 1 लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ 61.2 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 47.5 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी आईपीओ से प्राप्‍त पूंजी का इस्‍तेमाल पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

ग्रे मार्केट से मिल रहे कमाई वाले संकेत थाई कास्टिंग के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट, आईपीओ वाच के अनुसार, इस समय थाई कास्टिंग का शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि यह आईपीओ निवेशकों को 26 फीसदी लिस्टिंग गेन दे सकता है. हालांकि, निवेशकों को यह बात हमेशा ध्‍यान रखनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि जिस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों, उसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हो. इसका उल्‍ट भी हो सकता है.

थाई कास्टिंग उद्योग के 15-20% सीएजीआर से बढने की उम्‍मीद थाई कास्टिंग एक प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव सहायक कंपनी है, जो उच्च दबाव डाई कास्टिंग के साथ-साथ लौह और अलौह दोनों सामग्रियों की सटीक मशीनिंग और इंडक्शन हीटिंग और शमन में विशेषज्ञता रखती है. भारतीय डाई कास्टिंग उद्योग के अगले 2 वर्षों में 15-20% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल का इस उद्योग को काफी लाभ मिलने की उम्‍मीद है.

Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market

FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 13:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj