बेकार पत्थर उठा लाया शख्स, पेंसिल से खींची आड़ी-तिरछी लकीर, थोड़ी देर में हो गई ‘जिंदा’!

भारत में एक से बढ़कर एक टैलेंट मौजूद हैं. ऐसा नहीं है कि अब जाकर भारत में टैलेंटेड लोगों की भीड़ देखने को मिली है. ये लोग पहले भी मौजूद थे. लेकिन पहले सोशल मीडिया के अभाव में कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन दुनिया के सामने नहीं कर पाते थे. लेकिन जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है, तब से लोगों के पास अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल गया है.
सोशल मीडिया की मदद से लोग अपनी कला को देश-दुनिया के सामने लाने में सफल हो रहे हैं. ऐसे कई लोग हैं जो इतने टैलेंटेड हैं कि उनकी कला के सामने विदेशी आर्ट भी फेल हो जाता है. ऐसे ही एक टैलेंट का वीडियो कोटा से सामने आया. कोटा का रहने वाला ये शख्स पलभर में बेकार से पत्थर को भी जिंदा कर देता है. जी हां खुद ही देख लीजिये इसका टैलेंट.
पलभर में चमत्कार
इंस्टाग्राम पर इस शख्स का आर्ट वायरल हो रहा है. इस शख्स ने एक बेहद साधारण से दिख रहे पत्थर को उठाया. उसके बाद पत्थर के ऊपर कुछ लकीरें खींची. पहले तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये शख्स करना क्या चाहता है. लेकिन थोड़ी ही देर में उसने पत्थर से भगवान राम की ऐसी मूर्ति बना डाली, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
किया बेहद बारीकी का काम
शख्स ने पत्थर के ऊपर अपनी कला का जो प्रदर्शन किया, उसने लोगों को हैरान कर दिया. देखते ही देखते पत्थर जिवंत हो उठा. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो शख्स की कला का मुरीद हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसे कई आर्टिस्ट आज भी गांवों में छिपे हुए हैं. वहीं कई ने लिखा कि भारत की कई प्राचीन मंदिर और इमारतों में ऐसे आर्टिस्ट्स की मेहनत देखी जा सकती है.
.
Tags: Ajab Gajab, ART, Indian artist, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 10:47 IST