Tech

90s messaging service like whatsapp today icq worked on pc shutting down on 26 june- बंद होने जा रहा 90 के दशक का ‘WhatsApp’! 26 जून है आखिरी दिन, कंपनी ने खुद दी है जानकारी

हाइलाइट्स

कंपनी ने बताया है कि ICQ 26 जून से काम करना बंद कर देगा.ICQ को AOL के इंस्टेंट मैसेंजर से कई महीने पहले जारी किया गया था.

वॉट्सऐप का इस्तेमाल अब इतना जरूरी लगने लगा है कि इसके बिना काम ही नहीं चल पाता है. हर छोटी चीज़ के लिए हम वॉट्सऐप खोल लेते हैं. पहले जब वॉट्सऐप नहीं था तो SMS से काम चलाया जाता था और फिर याहू मैंसेजर भी आया है, जिसके लिए लोग साइबर कैफे जाते हैं. वह इसलिए क्योंकि तब स्मार्टफोन ट्रेंड में नहीं आया था. 90s के दशक में एक और मैसेजिंग सर्विस थी, जो कि अब बंद होने वाला है. यहां हम बात कर रहे हैं ICQ मैसेंजर की.

ICQ वेबसाइट ने एक सिंपल पोस्ट किया जिसमें लिखा, ‘ICQ 26 जून से काम करना बंद कर देगा.’ इसलिए यूज़र्स को ये सलाह दी जाती है कि इसे रूसी सोशल मीडिया कंपनी वीके(VK) से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करें, जिसने 2010 में AOL से आईसीक्यू हासिल किया था, लेकिन एक अलग कॉर्पोरेट नाम के तहत.

ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती

ये ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का अंत है जिसने 1990 के दशक में पीसी पर इंस्टेंट भेजने में मदद की थी. ICQ का मतलब है ‘I Seek you’, मूल रूप से मिराबिलिस नाम के एक इज़राइली कंपनी में बनाया गया था. उसके बाद AOL ने इसे 1998 में $407 मिलियन में खरीद लिया था.

ICQ को AOL के इंस्टेंट मैसेंजर से कई महीने पहले जारी किया गया था, और उसके 2001 में 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स थे. लेकिन समय के साथ, ICQ अपने कम्पीटीटर इंस्टेंट मैसेंजर और स्मार्टफोन चैट ऐप्स से हार गया.

ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा

वीके ने ICQ का मोबाइल एडिशन पेश किया, जिससे 2014 में ग्राहकों को बढ़ने में मदद मिली. लेकिन सॉफ्टवेयर को मॉर्डन बनाने के कई प्रयासों के बाद, ऐप का डेवलपमेंट धीमा हो गया है. टेकस्पॉट के मुताबिक, iOS और Android दोनों वर्जन को ऐप स्टोर और Google Play से हटा दिया गया था.

Tags: Mobile Phone, Whatsapp

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 09:30 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj