बवासीर, गठिया और डायरिया के लिए काल है ये खूबसूरत पेड़! फूल…पत्ती व छाल सब कुछ है उपयोगी

खरगोन: आमतौर पर गुलमोहर का पेड़ अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन आयुर्वेद में गुलमोहर का पेड़ किसी खजाने से कम नहीं है. इस पेड़ के छाल, पत्ती, तना और फल का ओषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. इसके सही इस्तेमाल से बवासीर, गठिया, डायरिया, बाल का झरना, पीरियड्स में असहनीय दर्द से जैसी कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. खास बात यह भी है की जब सभी पेड़ सूख जाते हैं, तब इस पेड़ पर फूल खिलते हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला आयुर्वेद अस्पताल के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार मौर्य ने लोकल 18 को बताया की गुलमोहर के फूल, पत्तियां, तना और छाल के इस्तेमाल से गठिया, बवासीर जैसी बीमारियों समेत स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर की जाती हैं. गुलमोहर के पेड़ पर अप्रैल और मई के महीने में ही फूल लगते हैं और नवंबर के आसपास इसकी पत्तियां पीली होकर गिर जाती हैं.
पत्तियों का कैसे करें इस्तेमालडॉ. संतोष मौर्य ने बताया की फूल को सुखाकर चूर्ण बना लें. रोजाना 2 से 4 ग्राम चूर्ण को शहद के साथ मिलकर खाएं. ऐसा करने से महिलाओ को पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द (Menstrual Cramp) और इससे जुड़ी अन्य समस्याओं में फायदा मिलेगा. इसी के साथ पत्तियों के पेस्ट को गर्म पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से भी फायदा मिलता है.
तने की छाल की उपयोगिता अगर किसी को दस्त या डायरिया की समस्या हो रही है तो उसे गुलमोहर के तने के छाल का सेवन करना लाभदायक रहेगा. समस्या से ग्रसित व्यक्ति गुलमोहर के पेड़ के तने की छाल का चूर्ण बना लें और 2 ग्राम चूर्ण का रोजाना सेवन करें. इसी प्रकार पीले गुलमोहर के पत्तों को पीसकर गठिया की दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है. इसके पत्तों क काढ़ा बनाकर उसकी भाप देने से भी आराम मिलता है.
बवासीर के लिए रामबाणडॉक्टर ने बताया कि बवासीर (Piles) की समस्या में गुलमोहर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है. बवासीर की समस्या होने पर इसके पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पीले गुलमोहर के पत्ते को दूध के साथ पीसकर बवासीर के मस्सों पर लगाएं. ऐसा करने से दर्द और बवासीर की समस्या से आराम मिलता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 10:34 IST