Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी ने किया ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का आगाज, भरी चुनावी हुंकार

हाइलाइट्स
राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ
त्रिनेत्र गणेशजी की पूजा अर्चना कर किया यात्रा का आगाज
नड्डा और राजे समेत बीजेपी नेताओं ने किया कमल खिलाने का आह्वान
सवाई माधोपुर. राजस्थान बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी बहुप्रतिक्षित ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का आज विधिवत रूप से आगाज कर दिया है. यात्रा की शुरुआत जगप्रसिद्ध रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना के बाद हुई. यात्रा के रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. परिवर्तन यात्रा रथ को रवाना करने से पूर्व जिला खेल स्टेडियम के दशहरा मैदान में भारी संख्या में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सहित पार्टी के कई नेताओं ने संबोधित कर कांग्रेस की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा को जिताने का आह्वान किया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ सहित बीजेपी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे.
जनसभा सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कामों से भारत का डंका विदेशों में भी बज रहा है.
राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ
प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में किसानों के खातों में निधि जमा कराई जा रही है. गरीबों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. मोदी सरकार के कामों से देश के गरीब लोगों को संबल मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की गहलोत सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इनके मंत्री और विधायक खुले हाथों से देश को लूटने का काम कर रहे हैं. जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ है.
गहलोत सरकार में दलित और महिलाएं सुरक्षित नहीं
ईडी ने योजना से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों से ढाई करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है. गहलोत सरकार में दलित और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में अब राजस्थान की सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर जाएं की राज्य की गहलोत सरकार को हटाकर भारी मतों से भाजपा की सरकार बनाएंगे.
गहलोत सरकार ने ईआरसीपी को ठंडे बस्ते में डाला
नड्डा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए ईआरसीपी लेकर कहा कि राजस्थान के हिस्से का एक बूंद भी पानी कम नहीं होने देंगे. चाहे उन्हें कितना ही खून-पसीना बहाना पड़े. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को जनता के हितों की नहीं खुद के हितों की चिंता है. राजे ने कहा कि ईआरसीपी को जमीन पर लाने के लिये उनकी भाजपा सरकार ने 25 अगस्त, 2005 को मध्यप्रदेश के साथ नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर समझौता किया था. लेकिन दुर्भाग्य से गहलोत सरकार आ गई और ईआरसीपी ठंडे बस्ते में डाल दी गई.
कमल खिलायेंगे और भाजपा को लायेंगे
उन्होंने कहा कि जब हमारी दुबारा सरकार आई तो हमने डीपीआर बना कर इसका काम आगे बढ़ाया. वर्ष 2017-18 व 2018-19 में बजट घोषणा कर नवनेरा बैराज व ईसरदा बांध का काम शुरू किया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी को पूरा करने के लिये साढ़े 4 साल में कोई गंभीर प्रयास नहीं किया. इसलिये 13 जिलों की जनता प्यासी रह गई. जबकि मध्यप्रदेश ने तो समझौते के अनुसार मोहनपुरा और कुंडालिया बांध बना लिये. उनसे उस क्षेत्र को 2.25 लाख हैक्टेयर सिंचाई और पेयजल मिलेगा. तीसरे बांध पाटनपुर का काम भी निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के हितों पर कठुराघात नहीं होने देंगे. कमल खिलायेंगे और भाजपा को लायेंगे.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 19:07 IST