World
Pakistan National Accountability Bureau sends summon to Bushra Bibi | तोशाखाना मामले में इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नई दिल्लीPublished: Dec 09, 2023 10:30:10 am
Summon To Bushra Bibi: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को हाल ही में समन भेजा गया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Imran Khan and Bushra Bibi
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना मामले में भले ही सज़ा से बड़ी हो गए हो, पर सिफर मामले की वजह से वह अभी भी जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। जब से इमरान की पीएम की किर्सी गई है, तभी से इमरान की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं। पीएम पद गंवाने के बाद से ही इमरान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और पिछले कुछ महीनों से इमरान जेल की हवा खा रहे हैं। और अब लगता है कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं।