Rajasthan
लकवा मरीज इस देवी मंदिर में छोड़ते हैं मुर्गा, क्या है इसका पन्नाधाय से रिश्ता

चित्तौड़गढ़. पन्नाधाय को कौन नहीं जानता. मेवाड़ के इतिहास की शौर्य और त्याग की अद्भुत मिसाल. पन्नाधाय की जन्मस्थली एक और बात के लिए प्रसिद्ध है. यहां देवी का एक मंदिर लकवा मरीजों के लिए प्रसिद्ध है. कहते हैं मरीजों का यहां आकर लकवा दूर ठीक हो जाता है.(रिपोर्ट-सुनील साहू)