Health
मुंह से आ रही सड़ी सी बदबू…फटाफट चबा लें ये हरी पत्ती; मिनटों में होगी दूर

आज कल मार्केट में कई ऐसे टूथपेस्ट व माउथवॉश आ रहे हैं, जिनमें पुदीने की खुशबू व स्वाद होता है. पुदीने मुंह की बदबू दूर करने के लिए एक प्रभावी तरीका माना गया है. इतना ही नहीं सोते हुए दिमाग को भी एक्टिव करने में ये हरा पत्ता कारगर औषधि है.