1500 KM तक पीछा, 300 CCTV फुटेज, राजस्थान पुलिस ने कितनी मशक्कत से 2 क्रिमिनल को पकड़ा, फिल्मी है कहानी
हाइलाइट्स
गिरोह एक शहर में वारदात करने के लिए 5 से 10 दिन तक होटल में रुकता था.पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं.
जयपुर : शहर की श्याम नगर थाना पुलिस ने सूने फ्लैटों में नकबजनी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पुलिस ने इन नकबजनी करने वाले गिरोह को 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके पकड़ा. इन्हें पकड़ने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि बड़ी जद्दोजहद इन बदमाशों के हुलिये की पहचान करने की थी. लिहाजा पुलिस ने 50, 100 नहीं बल्कि करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर उनकी पहचान हो सकी. आइये जानते हैं ये शातिर बदमाश क्या क्या अपराध करते थे.
दरअसल, यह गिरोह ताला-चाबी बनाने का काम करने का बहाना बनाकर फ्लैटों की रैकी करता था. वे बस में बैठकर जयपुर आते थे और होटलों में ठहरते थे.
पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद इनकी हुलिया का पता चला. आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार, अलसुबह 3 बजे होटल से निकलकर वे मोटरसाइकिल चुराते थे और सुबह 7-8 बजे के बीच फ्लैटों में नकबजनी करते थे. वारदात के बाद वे तुरंत बस में बैठकर अपने घर लौट जाते थे.
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह एक शहर में वारदात करने के लिए 5 से 10 दिन तक होटल में रुकता था.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:13 IST