Good news for teachers, now government school teachers will be able to carry mobile phones to school, earlier order has been cancelled

जयपुर. सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब मोबाइल फोन ले जाने पर बैन नहीं होगा. शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले में स्पष्टिकरण जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार डिजिटल शिक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है कि शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे लेकिन अक्सर देखने में आता है कि कक्षा लेते वक्त मोबाइल की घंटी बजने से शिक्षा बाधित होती है. इसे देखते हुए कक्षा में पढ़ाते वक्त शिक्षकों को मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा.
कुछ दिन पहले जारी हुआ था आदेशकुछ दिन पहले शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी. शिक्षक संघों की तरफ से इस फरमान का काफी विरोध हुआ था. अब शिक्षा विभाग इस मामले में स्पष्टीकरण जारी कर रहा है. इसके मुताबिक शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे, लेकिन क्लास लेते समय मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा.
यह रहेंगी शर्तेंशिक्षा विभाग के अनुसार टीचर्स के मोबाइल फोन ऑफिस में जमा करने होंगे, स्कूल में इस्तेमाल करना हो तो यह सुविधा उन्हें ऑफिस में ही मिलेगी, ऑफिस से बाहर निकलने से पहले उन्हें यह फोन वापस जमा करने होंगे, शिक्षकों को शैक्षणिक या सह शैक्षणिक कार्यों के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी, लेकिन स्टूडेंट के सामने इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे,
ऑनलाइन क्लास या किसी विशेष कार्य के लिए भी टीचर्स को मोबाइल फोन इस्तेमाल की छूट दी जाएगी और स्टूडेंट्स को टीचर की अनुमति से केवल पढ़ाई के लिए मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति होगी.
मोबाइल उपयोग के दिशा निर्देशराजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि मोबाइल उपयोग के दिशा निर्देश विभाग द्वारा बार-बार शिक्षकों के लिए आते रहे हैं अब सरकार द्वारा मोबाइल उपयोग के दिशा निदेशों का स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
जिसमें कक्षा कक्ष के अलावा विभागीय सूचना देने हेतु शिक्षकों को मोबाइल का उपयोग की अनुमति जारी की गई है. मोबाइल उपयोग के पाबंदी के आदेश क्या शिक्षकों के लिए ही क्यों होते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 20:11 IST