Hindi Language Connecting The Country – हिंदी देश को जोडऩे वाली भाषा
एफसीआई में हिंदी पखवाड़ा आरंभ
जयपुर।
भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर में महाप्रबंधक आशीष सिंह की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। निगम के महाप्रबंधक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिंदी देश को जोडऩे वाली भाषा है । यह जन.जन की भाषा है। निगम के हिंदी अधिकारी पुखराज मीणा ने बताया कि देश के समग्र विकास में भाषा का अहम योगदान होता है, इसलिए हमें हमारा अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करना चाहिए। निगम में 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न जैसे हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन,हिंदी निबंध और हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक प्रीति सिसोदिया के साथ निगम के कार्मिक उपास्थित रहे।
हिंदी दिवस में निबंध प्रतियोगिता
जयपुर।
एनएसयूआई ने अपना दायरा बढ़ाते हुए कॉलेजों विश्वविद्यालयों के बाद अब विद्यालयों में भी कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने का काम कर रही है। इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में एनएसयूआई की ओर से हिंदी दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम आदमी तथा विद्यार्थी को स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा कांग्रेसी विचारकों के बारे में बताना था। जयपुर में यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया। विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एनएसयूआई ने पुरस्कृत भी किया।