‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर क्या तोड़ पाएगा ‘सालार’ का ये महा रिकॉर्ड? पहले ‘KGF 2’ को होगा पछाड़ना
नई दिल्ली. साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2)’ का ट्रेलर 17 नवंबर को बिहार के पटना में लॉन्च किया गया, जहां फिल्म की लीड कास्ट अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मौजूद रहीं. फिल्म के ट्रेलर को काफी भव्य तरीके साथ रिलीज किया गया है. इस बीच पटना के गांधी मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें, 3 साल बाद ‘पुष्पा’ का दूसरा पार्ट 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज है, इसका अंदाजा साढ़े तीन घंटे के पहले रिलीज हुए ट्रेलर को देखकर लगाया जा सकता है. महज साढ़े तीन घंटे के अंदर यूट्यूब पर ट्रेलर के व्यूज 5 मिलियन के पास पहुंच चुके हैं. जिस रफ्तार से ट्रेलर के व्यूज आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह यूट्यूब पर 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देखने वाला ट्रेलर बन सकता है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट मनी कंट्रोल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अभी सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर में प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का नाम पहले स्थान में हैं. बता दें, 24 घंटे के अंदर ‘ सालार’ के ट्रेलर को 113.2 मिलियन व्यूज मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का नाम दर्ज है. 24 घंटे के अंदर ‘केजीएफ 2’ को 106.5 मिलियन व्यूज मिले थे.
तो ‘सालार’ को पछाड़ने से पहले ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को ‘केजीएफ 2’ के ट्रेलर से भिड़ना पड़ेगा. अगर ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर को नहीं पछाड़ पाएगा तो इतना तो तय है कि इस लिस्ट में वह तीसरा स्थान जरूर हासिल करेगा, क्योंकि तीसरे स्थान पर ‘आदिपुरुष’ का नाम शामिल है. 24 घंटे के अंदर ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को कुल 74 मिलियन बार देखा गया था और जिस हिसाब से ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर का व्यूज बढ़ रहा है, उससे से तो इस लिस्ट में तीसरा स्थान ‘पुष्पा 2’ का होना तय है.
Tags: Actor Prabhas, Allu Arjun, South cinema News
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 21:46 IST