राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में शामिल होंगे कई उद्योगपति, 8 दिसंबर से आने के सिलसिला होगा शुरू
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में नौ से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. इस इन्वेस्टमेंट समिट में देश के नामचीन उद्योगपति आएंगे. इसके साथ ही दस देशों के एम्बेसडर भी शामिल होंगे. वहीं इस राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कई देशों के मंत्री भी आएंगे. इन उद्योगपतियों के जयपुर आने का सिलसिला आठ दिसंबर से शुरू हो जाएगा.
राज्य सरकार ने इन सभी के ठहरने की व्यवस्था की है. इसके लिए तीन बड़े होटल आईटीसी राजपूताना शेरेटन, जयपुर मैरियट और रामबाग पैलेस बुक किए गए हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में छह देशों के साथ अलग- अलग सेशन होंगे. इसके साथ ही 12 सेक्टोरियल सेशन होंगे.
उद्घाटन सत्र में मेक इन इंडिया की झलक दिखाई देगी, जिसमें देशभर की कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी. ऐसा राजस्थान में पहली बार होगा, जब कंपनियों के प्रोडक्ट्स की एग्जीबिशन लगेगी. दस दिसंबर को अप्रवासी भारतीयों का सम्मेलन होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा. इसके साथ ही दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. ये सभी कार्यक्रम सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होंगे.
गुलाबी नगरी में आएंगे ये धन कुबेरराइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आईटीसी ग्रुप के चेयरमैन संजीव पुरी, श्री सीमेंट के एमडी हरिमोहन बांगड, तक्षशिला हेल्थ केयर रिसर्च सर्विसेज की चेयरमैन गीताजंली किर्लोस्कर, जेसीबी के एमडी दीपक सेठी, और अवाडा पावर के चेयरमैन विनीत मित्तल, टाटा पॉवर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, टाटा केमिकल्स केएमडी आर. मुकुन्दन, टीवीएस के एमडी सुदर्शन वेणु, डीसीएम श्रीराम के एमडी अजय श्रीराम, अपोलो हॉस्पिटल की एमडी सुनीता रेड्डी, जेके सीमेंट के एमडी माधव सिंघानिया, हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, वॉल्वो के एमडी कमल बाली, अंबुजा सीमेंट के चेयरमैन हर्षवर्धन निवेदिया, विप्रो ग्रुप के रिशाद प्रेमजी, भारतीय एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन संजय अग्रवाल शामिल होंगे.
क्या है राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिटराइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्देश्य वैश्विक निवेश, तकनीकी नवाचार और सतत विकास का केंद्र बनने के राजस्थान के विजन को आगे बढ़ाना है. इस समिट में वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे. इस सबमिट में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां राजस्थान में निवेश के लिए आएंगे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 17:37 IST