यानसेन ने किया बुमराह वाला काम, श्रीलंका को लोएस्ट स्कोर पर समेटा, डरबन में दिखा पर्थ वाला जादू
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ महज 191 रन पर सरेंडर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने गजब का पलटवार किया है. मेजबान साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को महज 13.5 ओवर में 42 रन पर ढेर कर दिया. यह ना सिर्फ श्रीलंका का लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है, बल्कि सबसे कम ओवर में ढेर होने का कीर्तिमान है. डरबन में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका का सिर्फ एक बैटर दोहरी रनसंख्या पार कर सका. श्रीलंका को इस शर्मनाक रिकॉर्ड के लिए मार्को यानसेन ने मजबूर किया. इस लेफ्ट आर्म पेसर ने 7 विकेट झटके.
श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जब दक्षिण अफ्रीका 191 रन पर आउट किया तो लगा कि मेहमान टीम ने बाजी जीत ली है. लेकिन श्रीलंका का यह फील गुड घंटे भर में ही फुर्र हो गया. श्रीलंका की टीम जैसे ही बैटिंग करने उतरी तो बस बैटर आते-जाते ही रहे. दक्षिण अफ्रीकी पेसर मार्को यानसेन ने कातिलाना गेंदबाजी कर पर्थ टेस्ट की याद दिला दी. पर्थ टेस्ट में जब भारतीय टीम 150 रन पर ढेर हुई थी तो हर कोई भारतीय बैटर्स को कमियां गिनाने में लग गया. सोशल मीडिया फैंस की भड़ास से भर गया. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी शुरू की तो पता चला कि 150 का स्कोर भी ऑस्ट्रेलया के लिए पहाड़काय साबित हुआ.डरबन टेस्ट में भी यानसेन की गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका के 191 रन के स्कोर को एवरेस्ट सा ऊंचा बना दिया. श्रीलंका की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को ड्राइविंग सीट सौंप दी.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 17:49 IST