‘पति की वजह से सपने पूरे हुए’, अजय देवगन संग हिट दे चुकीं एक्ट्रेस, कभी शादी को लेकर सुनने पड़े थे खूब ताने
नई दिल्ली. पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड की एक्ट्रेस नेहा धूपिया का कहना है शादी के बाद अपने पति की वजह से ही वह अपने सपने पूर कर पाई हैं. पति अंगद की वजह से ही वह अपने ख्वाबों को नया आकार दे पाईं, ये सोचे बगैर की घर का क्या हाल होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी एक्टर अंगद बेदी संग ऐसे ही शादी की थी, जिसके बाद उन्हें लोगों की तरह-तरह की बातें सुनने को मिली थीं. उनकी अचानक आई शादी की खबर ने भी फैंस को हैरान कर दिया था. फिर अंगद उनसे पूरे तीन साल छोटे हैं, इस बात को लेकर भी एक्ट्रेस को खूब ताने सुनने को मिले थे. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि शादी के बाद ही वह अपने सपने पूरे कर पाई हैं.
‘तुम कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती’, जितेंद्र की हीरोइन पर डायरेक्टर ने कंसा था तंज, उसी ने 1975 में बनाया ये रिकॉर्ड
खुश किस्मत हूं जो अंगद जैसा साथी मिलादरअसल, अपने अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की वजह से नेहा अक्सर घर से दूर रहती हैं. नेहा की गैर मौजूदगी में अंगद ही घर की देखभाल करते है, जिससे बच्चे मेहर और गुरिक को वो प्यार और देखरेख मिलती है जिसकी उन्हें जरूरत है. नेहा ने आइएएनएस से की बातचीत में बताया है, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अंगद जैसा जीवन साथी मिला है. वह मेरा सहारा, मेरा चीयरलीडर और मेरी ताकत रहा है, खासकर तब जब मैं काम के सिलसिले में बाहर रहती हूं.
हर जिम्मेदारी को संभाल रखा हैअपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक मां के तौर पर काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन अंगद ने मुझे घर की चीजों की चिंता किए बिना अपने जुनून को पूरा करने में मदद की है. उन्होंने एक पिता की भूमिका को बेहद ही समर्पण के साथ निभाया है. वह घर और बच्चों दोनों को बखूबी संभालते हैं.कई बार बड़े ही भारी मन से बच्चों को घर छोड़कर निकलती हूं। मुझे बेटी मेहर और बेटे गुरिक की बहुत याद आती है, लेकिन यह देखकर मुझे खुशी होती है कि मेरे बच्चे सबसे अच्छे हाथों में है. अंगद सिर्फ मेरी जिम्मेदारियां ही नहीं संभालता, बल्कि वह पूरे प्यार और एक्साइटमेंट के साथ यह काम करता है.’
बता दें नेहा धूपिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. साल 2003 में एक्ट्रेस ने अजय देवगन संग फिल्म कयामत में काम किया था. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट हुई थी. इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Neha dhupia
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:03 IST