Sone ka Khazana : राजस्थान में मिला सोने और नगदी का बेशुमार खजाना, देखकर चुंधिया गई अधिकारियों की आंखें
उदयपुर. उदयपुर सहित जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी अघोषित संपत्ति बरामद हुई है. आयकर विभाग की टीमों को इस कार्रवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर से करीब 17 करोड़ रुपये का 22 किलो सोना और 3 करोड़ की नगदी मिली है. ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बिना बिल और बिल्टी के नकद में समान परिवहन करने की सूचना आयकर विभाग को मिली थी. आयकर विभाग को करीब 100 करोड़ रुपये के नकद आय के दस्तावेज भी मिले हैं.
उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई 28 नवंबर से चल रही है. आयकर विभाग के करीब ढाई सौ से ज्यादा कर्मचारियों की टीमों ने 28 नवंबर को देशभर के कुल 26 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आयकर विभाग की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी है. अब तक ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं.
8 पड़पोते और 22 पड़पोतियों की दादी ने हंसी खुशी कहा दुनिया को अलविदा, 106 साल की उम्र तक भी बनाती थी खाना
लॉकर्स में भी मिल सकता है अकूत धनअब आयकर विभाग लॉकर खोलने की कार्रवाई करेगा. माना जा रहा है कि इसमें भी बड़ी तादाद में सोने चांदी की जूलरी और नगदी मिल सकती है. आईटी की टीमों की यह कार्रवाई कंपनी मालिक के उदयपुर 19 ठिकानों के अलावा गुजरात में दो जगह, मुंबई में एक जगह, जयपुर में एक और बांसवाड़ा के तीन जगहों पर चल रही है. उदयपुर में इस कार्रवाई को आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है.
तीन घर, एक गोदाम और 9 ऑफिस शामिल हैंआयकर विभाग की टीम की ओर से किए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन में तीन घर, एक गोदाम और 9 ऑफिस शामिल हैं. बांसवाड़ा में टीकम सिंह राव का भाई उनका कारोबार संभालता है. वहां भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. टीकम सिंह की यह कंपनी बरसों पुरानी है. उदयपुर के कारोबारी के ठिकानों पर यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Tags: Big news, Income Tax Raids, IT Raid
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 09:30 IST