ब्रेकअप के 3 साल बाद भी साथ-साथ हैं सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल, एक्ट्रेस की 2 बेटियों का बच्चों सा रखते हैं ख्याल

नई दिल्ली. सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. दोनों के रिश्ते में फैंस की हमेशा से काफी दिलचस्पी रही है. कपल को अलग हुए 3 साल हो चुके हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा था कि वो 3 साल से सिंगल हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी उन्हें और रोहमन शॉल को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है. ब्रेकअप के बाद भी मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल कई मौकों पर एक्स-गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन संग खड़े नजर आते हैं.
रोहमन शॉल ने इंडियन एक्सप्रेस के स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप और रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. मॉडलिंग से एक्टिंग का रुख करने वाले रोहमन शॉल कहते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें आजतक कोई फर्क नहीं पड़ा है. सुष्मिता सेन ने खुदको सिंगल कहा था जिसके बाद से रोहमन को काफी ट्रोल किया गया. इस बारे में वो कहते हैं, ‘मैं खुशनसीब हूं कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और सोचते हैं इससे मुझे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता है’.
सुष्मिता सेन की बेटियों को परिवार मानते हैं एक्टरएक्टर आगे कहते हैं कि वो सुष्मिता सेन की बेटियों (रेने और अलिशा) के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. वो बताते हैं, ‘मैंने हमेशा कहा है कि हम सब एक परिवार की तरह हैं. हम भले ही साथ में न रहते हों या फिर महीनों बात न करते हों, लेकिन जब भी उन्हें मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा. इसके बारे में कोई और सवाल ही नहीं है’.
तमिल फिल्मों में रखा कदमरोहमन शॉल हाल ही में फिल्म ‘आमरण’ में नजर आए हैं. इस फिल्म में उनके साथ शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी हैं. फिल्म ‘आमरण’ के साथ रोहमन ने तमिल फिल्मों में डेब्यू किया है.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 13:02 IST