Holiday Calendar 2025: इस बार त्योहारों पर कम मिलेंगी छुट्टियां, इस जंयती के दिन बढ़ा अवकाश, जारी हुआ कैलेंडर

जयपुर:- साल 2025 का सरकारी कैलेंडर जारी हो गया है, जिसमें 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक छुट्टी घोषित की गई है. इस बार शनिवार और रविवार के दिन भी सरकारी छुट्टी रहने के कारण इस बार छुट्टियों के दिनों में कमी आई है. इसका कारण इस बार सरकारी कर्मचारियों को 2024 की तुलना में 2025 में 11 छुट्टियां कम मिलेंगी. सोमवार या शुक्रवार को अवकाश होने के कारण इस वर्ष में 9 वीकेंड 33 दिन के होंगे.
पार्श्व नाथ जयंती का नया अवकाश शामिल इस साल चार सरकारी छुट्टियां, तो रविवार को और पांच छुट्टियां शनिवार को आएंगी. इसी के साथ ऐच्छिक छुट्टियों के दिनों में इस बार पार्श्व नाथ जयंती का नया अवकाश जोड़ा गया है. वर्ष 2025 में 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार 5 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें महावीर जयंती, ज्योतिबा फुले जयंती और अंबेडकर जयंती के साथ शनिवार और रविवार का अवकाश शामिल है.
शनिवार और रविवार को यह मुख्य त्यौहार इसके अलावा साल 2025 में रविवार के दिन गणतंत्र दिवस, चेटीचंड, रामनवमी और मोहर्रम की भी छुट्टी रहेगी. जबकि शनिवार के दिन ईद उल जुहा, आदिवासी दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश रहेगा. इसी के साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में सार्वजनिक छुट्टी होता है.
ये भी पढ़ें:- Bhilwara Weather: छुप गए सारे नजारे ओए क्या…कोहरे के आगोश में भीलवाड़ा, ठंड देख लोग बोले- ‘हाय रे सर्दी’
2025 में ये छुट्टियां रहेगीजारी कैलेंडर के अनुसार, इस बार 2025 में जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 4 फरवरी को देवनारायण जयंती, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. मार्च महीने में 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलंडी, 30 मार्च को चेटीचंड, 31 मार्च को ईद उल फितर, 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती और 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 7 जून को ईद उल जुहा और 6 जुलाई को मोहर्रम है.
इसके अलावा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 2 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस, 5 सितंबर को बारावफात, 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना और महाराजा श्री अग्रसेन जयंती, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी, 2 अक्टूबर को विजयादशमी एवं महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज व 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
Tags: Bank Holiday, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:21 IST