World
दरवाजे पर गोली चलाओ… सैनिकों को दिया था आदेश, अब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ वारंट

सियोल. दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को मंजूरी दे दी. यून फिलहाल संकट में फंसे हुए नेता हैं. उन्होंने करीब एक महीने पहले मार्शल लॉ घोषित करने के अपने चौंकाने वाले फैसले से देश को राजनीतिक अराजकता में धकेल दिया था. यह पहली बार है जब दक्षिण कोरिया के किसी मौजूदा राष्ट्रपति को गिरफ्तारी वारंट का सामना करना पड़ा है. जांचकर्ताओं और राष्ट्रपति के बीच नाटकीय नया टकराव उसी दिन हुआ, जिस दिन यून ने संसद को बंद करने की कोशिश की थी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मॉर्शल लॉ के दौरान सैनिकों को संसद के दरवाजे पर गोली चलाने का भी आदेश दिया था.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:28 IST