Entertainment
आलिया ने काटा केक, तभी रणबीर ने सरेआम कर दी नॉटी हरकत, देखें प्री-बर्थडे PHOTO

आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. 15 मार्च को राहा की मम्मी 32 साल की होने वाली हैं. बर्थडे से पहले उन्होंने मीडिया के साथ एक स्पेशल जश्न मनाया. जिसमें उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर अब इस इवेंट की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.