Rajasthan

पति ने नई नवली दुल्हन को दिखाए नखरे, पत्नी ने दिया तगड़ा झटका और दूसरे से लगा लिया दिल, पलटकर रख दी पूरी बाजी

Last Updated:March 15, 2025, 14:11 IST

Churu News : पति और पत्नी के बीच झगड़ा कोई नई बात नहीं है. लेकिन पति जब ज्यादा नखरे दिखाने लगे तो पत्नी का नाराज होना लाजिमी है. चूरू में एक पति ने जब शादी के बाद नखरों की अति कर दी तो उसने पति को छोड़कर दूसरे …और पढ़ेंपति ने दिखाए नखरे तो पत्नी ने दूसरे से लगा लिया दिल, पलटकर रख दी पूरी बाजी

पार्वती अब पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

हाइलाइट्स

पति के नखरे से तंग आकर पत्नी ने दूसरा साथी चुना.पार्वती ने मांगीलाल से प्रेम संबंध बनाए.परिवार की धमकियों से परेशान होकर पुलिस की शरण ली.

चूरू. रजामंदी से हुई शादी ही लंबी चलती है. जोर जबदस्ती की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाती है. ऐसी शादी में पति और पत्नी के बीच का तनाव दोनों का जीवन बर्बाद कर देता है. ऐसे माहौल में जब कोई भी एक पार्टनर बाहर सहारा ढूंढता है तो बवाल मच जाता है. चूरू में 16 साल की एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ है. यहां एक लड़की की शादी जोर जबर्दस्ती बाली उम्र में आटा-साटा प्रथा के तहत शादी कर दी गई. लेकिन पति नखरेबाज और शराबी निकल गया. इससे उकताई महिला ने घर से बाहर सहारा मजबूत सहारा खोज लिया. इससे पूरे परिवार में बवाल मच गया.

कच्ची उम्र में शादी का बोझ ढोने वाली 18 साल की पार्वती ने बताया कि वह राजलदेसर इलाके के जेगनिया गांव की रहने वाली है. वह अभी राजलदेसर से बीए कर रही है. उसके पिता का 15 साल पहले निधन हो चुका है. पार्वती के मुताबिक जब वह 16 साल की थी तभी उसकी आटा-साटा प्रथा के तहत शादी कर दी गई. यह शादी उसके भाई की शादी के बदले उसके साले से कर दी गई. उसका ससुराल लोढ़सर है. लेकिन पति शराबी निकला.

भागवत कथा में हुई मांगीलाल से मुलाकातपति शादी के बाद शराब पीकर उससे मारपीट करता था. इससे वह तंग आ गई. वह केवल दो बार ही ससुराल गई थी. लेकिन वहां पति के रंग ढ़ंग अच्छे से देख लिए तो उसका मन खिन्न हो गया. वह ससुराल छोड़कर अपने पीहर आ गई. वह करीब डेढ़ साल से पीहर में रह रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात भरपालसर गांव में आयोजित भागवत कथा में मांगीलाल से हुई. पहली मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी.

प्रेमी के बारे में बताया तो पूरा परिवार उखड़ गयाकुछ समय बाद वह मांगीलाल को चाहने लग गई. मांगीलाल भी उससे प्यार करने लगा. मांगीलाल जैतसर का रहने वाला है. वह मुंबई में टैक्सटाइल का काम करता है. उसने मांगीलाल के बारे में परिवार को बताया तो वे उखड़ गए. उसे समाज से बाहर करने की धमकी दी गई. आखिरकार तंग आकर वह बीते 28 फरवरी को घर से निकल गई. उसके साथ उसकी मां और मौसी भी थे.

कई दिन तक महाराष्ट्र में होटल में रहेउसके बाद वह मांगीलाल के साथ चली गई. दोनों कार से सुजानगढ़ आ गए. वहां से फिर ट्रेन से महाराष्ट्र चले गए. कुछ दिन होटल में रहे. लेकिन परिवार वालों को इसका पता चल गया. अब दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. इसलिए सुरक्षा की गुहार लेकर यह प्रेमी जोड़ा अब पुलिस के पास पहुंचा है.


Location :

Churu,Churu,Rajasthan

First Published :

March 15, 2025, 14:11 IST

homerajasthan

पति ने दिखाए नखरे तो पत्नी ने दूसरे से लगा लिया दिल, पलटकर रख दी पूरी बाजी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj