युजवेंद्र चहल के तलाक के बीच हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, नताशा संग रिश्ते पर दिया क्रिप्टिक बयान- ‘जो मुझे पसंद है…’

Last Updated:March 20, 2025, 17:31 IST
Hardik Pandya cryptic Comment: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया, धनश्री को 4.75 करोड़ एलीमनी मिली. इस बीच, हार्दिक पंड्या का एक इमोशनल बयान सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लोग उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्ट…और पढ़ें
हार्दिक पंड्या का पिछले साल तलाक हुआ था.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.हार्दिक पंड्या का क्रिप्टिक बयान वायरल हो रहा है.हार्दिक पंड्या जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के करीब 4 साल बाद अलग हो गए. धनश्री वर्मा को एलीमनी के तौर पर 4.75 करोड़ मिले हैं. दोनों ने अब तक तलाक पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, पर युजवेंद्र चहल ने कोर्ट से निकलते वक्त बिना कुछ कहे धनश्री वर्मा पर तंज कसा. धनश्री-युजवेंद्र के तलाक के बाद हार्दिक पंड्या का क्रिप्टिक बयान वायरल हो रहा है, जिसे लोग नताशा स्टेनकोविक से उनके तलाक को जोड़कर देख रहे हैं.
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2024 में अपने तलाक पर बयान दिया था. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा था, ‘4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हमने अपना सबकुछ झोंक दिया और अब हमें लगता है कि यही हमारे लिए अच्छा होगा. यह निर्णय करना मुश्किल था.’ दोनों ने साथ मिलकर बेटे की परवरिश करने का फैसला किया. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हार्दिक को फैंस का भरपूर प्यार मिला.
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन बने हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और तलाक पर सांकेतिक तौर पर बात की. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर से जब मुंबई इंडियंस के कैप्टन बनने पर हुए विवाद और परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात की. वे बोले, ‘मेरी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन यह सिर्फ खेल के बारे में नहीं है, बल्कि जिंदगी के बारे में भी है कि कैसे इसे होना चाहिए.’
जैस्मिन वालिया संग जुड़ रहा नामहार्दिक पंड्या ने आगे बताया कि मुंबई इंडियंस के कैप्टन के तौर पर उनसे इस साल क्या उम्मीद करनी चाहिए. वे आगे बोले, ‘यह साल ताजातरीन है. कई चीजें बदल गई हैं. यहां हमेशा पैशन और चुनौतियां होंगी, जो मुझे पसंद है. मेरे लिए जरूरी यह पक्का करना होगा कि चुनौतियां सिर्फ मेरी न हो, बल्कि दूसरे खिलाड़ियों की भी हों, जिनकी परफॉर्मेंस बेहतर बनाने में मैं मदद कर सकूं.’ चर्चाएं हैं कि हार्दिक पंड्या नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं.
तलाक के बाद धनश्री का पहला पोस्ट वायरलयुजवेंद्र चहल फैमिली कोर्ट में ऐसी टीशर्ट पहने दिखे है, जिसमें लिखा है- ‘Be Your Own Sugar daddy.’ इसे लोग धनश्री पर तंज के तौर पर देख रहे हैं. दूसरी ओर, धनश्री ने तलाक के बाद अपना एक नया गाना रिलीज किया है, जो एक दुख भरा गाना है. इसे लोग युजवेंद्र चहल पर उनका जवाब मान रहे हैं.
First Published :
March 20, 2025, 17:31 IST
homeentertainment
युजवेंद्र के तलाक के बीच हार्दिक का छलका दर्द, नताशा पर दिया क्रिप्टिक बयान