Tech

AI ताकतवर है, लेकिन भारतीयों का जुगाड़ उससे भी भयंकर: क्‍लास 10 के छात्र ने AI से कमा ल‍िए 1.5 लाख रुपये – Indian have stronger jugaad than AI Class 10 student makes Rs 1 5 lakh using AI – hindi news, tech news

Last Updated:April 04, 2025, 12:21 IST

एक वायरल Reddit पोस्‍ट में ये दावा क‍िया गया है क‍ि क्‍लास 10 के एक छात्र ने AI का इस्‍तेमाल कर एक वेबसाइट बनाई और उसे बेच दी. दो महीने में छात्र ने 1.5 रुपये कमाए हैं. क्‍लास 10 के छात्र ने न‍िकाला भयंकर जुगाड़, AI से कमा ल‍िए 1.5 लाख रुपये

एक वायरल Reddit पोस्‍ट में ये दावा क‍िया गया है क‍ि क्‍लास 10 के एक छात्र ने AI का इस्‍तेमाल कर एक वेबसाइट बनाई और उसे बेच दी. दो महीने में छात्र ने 1.5 रुपये कमाए हैं. (फोटो- AI)

हाइलाइट्स

कक्षा 10 के छात्र ने AI से 1.5 लाख रुपये कमाए.छात्र ने दो महीनों में 8 वेबसाइटें बनाईं और बेचीं.AI ने छात्र को कमाने का नया साधन दिया.

नई द‍िल्‍ली. AI के आने से भले ही लोग डरे हुए हैं. खासतौर नौकर‍ियों के छ‍िन जाने का खतरा बना हुआ है. लेक‍ि‍न अगर गौर से देखें तो हर बदलाव अपने साथ कुछ नई संभावनाएं भी लेकर आते हैं.  हाल ही में एक Reddit पोस्ट वायरल हुई, जिसमें भारत के एक क्‍लास 10 के छात्र की कहानी शेयर की गई है, जिसने सिर्फ दो महीनों में छात्र ने कैसे AI का इस्‍तेमाल करके 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिए है.  दरअसल, कक्षा 10वीं के इस छात्र ने AI की मदद से दो महीने में 8 वेबसाइटें बनाईं और उन्‍हें 1.5 लाख रुपये से ज्‍यादा में बेच दीं.

Redditor, जो एक AI प्लेटफॉर्म चलाता है, ने देखा कि एक यूजर, जिसे वह ‘Musk’ कहता है, बार-बार क्रेडिट खरीद रहा था और वेबसाइट बना रहा था. जिज्ञासा से, उसने प्रोफाइल चेक क‍िया और पाया कि Musk दरअसल एक स्कूल का स्‍टूडेंट है.  AI प्‍लेटफॉर्म चलाने वाले Redditor ने ल‍िखा क‍ि वो नियमित रूप से इसका उपयोग कर रहा था, क्रेडिट खरीद रहा था और लगभग रोज वेबसाइट बना रहा था. मुझे जिज्ञासा हुई और मैंने उसकी प्रोफाइल चेक की. पता चला कि वह 10वीं कक्षा का छात्र है.

दो महीने में बेची 8 वेबसाइटेंसिर्फ दो महीनों में, मस्क ने आठ वेबसाइटें बनाई और बेचीं, हर वेबसाइट के लिए उसने करीब $250–300 चार्ज किया. यानी उसकी कुल कमाई क‍ितनी हुई? 1.5 लाख रुपये से ज्यादा… छात्र ने AI टूल पर सिर्फ 2,500 रुपये के करीब खर्च किए.

मस्क की सफलता इसल‍िए भी ज्‍यादा मायने रखती है क्‍योंक‍ि वह कोई प्रोग्रामर नहीं हैं. वह कोई कोडर भी नहीं हैं, बस एक क्र‍िएट‍िव और जिज्ञासु व्यक्ति हैं.  मस्क ने AI को नौकरी छीनने वाला नहीं, बल्कि कमाने का साधन माना और इसकी मदद से लोकल ब‍िजनेस, रेडिट कम्‍युन‍िटीज और सोशल प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए किया.

reddit post, class 10 student earning with AI, AI, ai earning, website building with AI, student entrepreneur, India, Class 10, business, startups, tech skills, small businesses, automation

AI एक अवसर, खतरा नहींमस्क की कहानी साबित करती है कि AI सिर्फ नौकरियों को खत्म नहीं करता, बल्कि उन लोगों के लिए नई नौकरियां भी पैदा करता है जो इसके साथ तालमेल बिठा रहे हैं. एक Reddit यूजर ने इसे बिल्कुल सही कहा: AI को लेकर जितना डर है, ऐसी कहानियां साबित करती हैं कि इंसान हमेशा रास्ता निकाल लेता है. खासकर भारत में, जहां मेहनत और जुगाड़ (इनोवेशन के जरिए सुधार) हमारी पहचान है.

यूजर ने कहा क‍ि AI भले ही ताकतवर हो, लेकिन चीजों को सुलझाने की भारतीय सोच उससे भी ज्यादा मजबूत है. इस छात्र की सफलता इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि AI कैसे उन युवाओं को सशक्त बना सकता है जो इसकी संभावनाओं को तलाशने के लिए तैयार हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 12:21 IST

hometech

क्‍लास 10 के छात्र ने न‍िकाला भयंकर जुगाड़, AI से कमा ल‍िए 1.5 लाख रुपये

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj