Madan Rathore BJP controversy women reaction know here

Last Updated:April 15, 2025, 17:49 IST
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के एक बयान को लेकर राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मच गई है. उनके इस बयान को लेकर महिलाएं काफी गुस्से में हैं. आइए जानते हैं कि इसको लेकर जनता का क्या कहना है.X
‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ बयान पर बवाल गहराया
हाइलाइट्स
बीजेपी नेता के ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ बयान पर विवादमहिलाओं ने बयान को असंवेदनशील और अनुचित बतायासोशल मीडिया पर बयान की कड़ी आलोचना, माफी की मांग
उदयपुर:- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है. हाल ही में जयपुर में आयोजित बिहार दिवस समारोह के दौरान राठौड़ ने कहा “हम बिहार में भी प्रचार करने जाएंगे. ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ हमारे सामने बैठी हैं. मैं उन्हें भी वहां भेजूंगा. हम सबको भेजेंगे. बिहार को विकसित राज्य बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”.
उनके इस बयान में ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ शब्द का प्रयोग बीजेपी नेता सुमन शर्मा के लिए किया गया, लेकिन यह बयान अब विवादों में घिर गया है. इसे लेकर न केवल राजनीतिक हलकों में आलोचना हो रही है, बल्कि महिलाओं में भी नाराजगी देखी जा रही है.
बयान में शब्दों का चयन बिल्कुल गलतलोकल 18 की रिपोर्टर ने इस विवाद को लेकर उदयपुर की महिलाओं से बातचीत की. शहर की सुषमा कुमावत ने कहा कि बयान में शब्दों का चयन बिल्कुल गलत था. उन्होंने कहा कि “एक्सपोर्ट क्वालिटी” की जगह “एक्सपर्ट” जैसे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए था, क्योंकि राजस्थान की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.
महिलाओं को वस्तु के रूप में संदर्भित करना गलतवहीं, एडवोकेट पायल ने भी इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी महिला के लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी अनुचित हो सकता है. महिलाओं को इस तरह वस्तु के रूप में संदर्भित करना पूरी तरह गलत है. सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने इसे महिला अपमान करार दिया है और प्रदेश अध्यक्ष से माफी की मांग की है.
बयानों पर जिम्मेदारी की आवश्यकताराजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वक्तव्यों से चुनावी रणनीतियों को नुकसान पहुंच सकता है और विपक्ष को हमले का मौका मिल सकता है. हालांकि बीजेपी की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है. महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़े ऐसे बयानों पर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की आवश्यकता है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 17:49 IST
homerajasthan
प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल, ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ शब्द को लेकर नाराजगी