Health
गर्मी में एड़ियों का दर्द दे रहा तकलीफ? रसोई से उठाइए ये 3 चीज़ें, जादू सा दिखेगा असर

01
गर्मियों की तपिश जहां चेहरे को पसीने से भिगो देती है, वहीं पैरों की एड़ियां भी चुपचाप अपना दर्द बयां करने लगती हैं. खुली चप्पलों और गर्म ज़मीन का असर सबसे पहले हमारी एड़ियों पर पड़ता है – नतीजा, फटी हुई, रूखी और दर्द देती त्वचा. ना सिर्फ देखने में खराब, बल्कि चलने-फिरने में भी तकलीफदेह.