Caught The Miscreant Walking Around With A Pistol – पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा

पिस्टल कारतूस और कार बरामद

पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध हथियारों पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही है। पुलिस बदमाशों को पकड़ती भी है, लेकिन अवैध हथियारों का आना लगातार जारी हैं। भांकरोटा थाना पुलिस ने पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ा हैं।
डीसीपी ( पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामफूल चौधरी (38) पुत्र मांगीलाल गांव चतरपुरा सेज का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों व नेशनल हाइवे पर होने वाले अपराधों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त राय सिंह बेनीवाल और थानाधिकारी भांकरोटा रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शनिवार को विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी होटल राज चिड़िया के पास आ रहा हैं। इस पर पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी रामफूल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।