Business

नौकरी से आ गए हैं तंग? 1 लाख में शुरू हो जाएंगे ये बिजनेस, गांव-शहर कहीं भी चलने की क्षमता – Business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

Last Updated:September 30, 2023, 13:51 IST

Business Idea: अगर आप नौकरी छोड़कर या उसके साथ-साथ कम पैसों में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप महज 1 लाख रुपये में आराम से 5 अच्छे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. खास बात है कि इसके लिए आपको शहर या गांव से भी दूर जाने की जरूरत नहीं है.business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बता रहे हैें जिनकी शुरुआत आप महज 1 लाख रुपये से कर सकते हैं. खास बात है कि आप इन बिजनेस को गांव या शहर जहां मन करें वहां लगा सकते हैं. अगर सही जगह देखकर इन बिजनेस को किया जाए तो इनमें इतनी क्षमता है कि आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. (Canva)

business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

मोबाइल रिपेयरिंग- आप 1 लाख रुपये में मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप शुरू कर सकते हैं. आजकल हर किसी के हाथ में आपको फोन देखने को मिल जाएगा. भले आप गांव में हों या शहर में मोबाइल आज हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग है. इसलिए यह बिजनेस हर जगह काम कर सकता है. (Canva)

business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

कूरियर बिजनेस- आप किसी भी कूरियर कंपनी से टाईअप करके उनकी सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं. आप खुद की कूरियर कंपनी भी खोल सकते हैं. पहले इस छोटे स्तर पर खोला जा सकता है. आप विभिन्न कंपनियों का सामान एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं. अगर आपके पास गाड़ी है तो आराम से 1 लाख रुपये में अपना कूरियर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. (Canva)

business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

कार वॉशिंग- शहरों में तो इस बिजनेस की काफी डिमांड है. आपको इसमें बस कुछ सामानों की जरुरत होती है. आप जमीन किराये पर लेकर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. गांवों में इसके अच्छा बिजनेस करने की काफी संभावना है क्योंकि वहां आसपास में कहीं कार वॉशिंग सर्विस नहीं मिलती और लोगों को दूर शहर जाना पड़ता है. (Canva)

business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

फूल का बिजनेस- घरों में पूजा के लिए, शादियों व किसी अन्य आयोजन में व लोगों द्वारा प्यार का प्रदर्शन फूल देकर किया जाता है. इसलिए फूल का बिजनेस भी हर जगह हिट है और यह भी 1 लाख रुपये तक में कहीं भी शुरू किया जा सकता है. (Canva)

business idea under 1 lakh rupees courier service computer service product photography car wash can earn excellent margin

होम गार्डनिंग- आप 1 लाख रुपये लगाकर होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. गमले, बीज और उर्वरक के साथ आप पौधे उगा सकते हैं. आप यह काम अपनी छत पर, घर के गार्डन या फिर किराये की जगह पर शुरू कर सकते हैं. पौधा उगाने के बाद उसे ऑनलाइन या फिर किसी दुकान पर उचित दाम में बेच सकते हैं. (Canva)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

September 29, 2023, 01:53 IST

homebusiness

1 लाख में शुरू हो जाएंगे ये बिजनेस, गांव-शहर कहीं भी चलने की क्षमता

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj