Iran rebuilding nuclear weapons development site Taleghan 2 Satellite images show construction Donald Trump Israel destroyed on airstrike| सच हुआ Trump का बुरा सपना, Iran से लीक हुईं सैटेलाइट Photos, तस्वीरों में फिर खड़ा दिखा ‘राक्षस’

Last Updated:October 21, 2025, 22:09 IST
Trump ने Iran की जिस जगह पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था, उसी जगह से खौफनाक सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं।
ईरान दोबारा खड़ी कर रहा न्यूक्लियर फैसिलिटी
डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को लेकर डर सही साबित होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में ईरान से एक इलाके की सैटेलाइट फोटोज सामने आई हैं। जिसे देखकर इजरायल के भी होश उड़ जाएंगे। इन तस्वीरों में ईरान की वही जगह नजर आ रही है, जिसे तबाह करने के लिए अमेरिका ने एयरस्ट्राइक की थी। अब खामेनेई उसी जगह को दोबारा खड़ा कर रहे हैं। ये ईरान की विवादित न्यूक्लियर फैसिलिटी है, जिसे ट्रंप किसी भी कीमत पर बनने नहीं देना चाहते हैं। ये तस्वीरें ऐसे वक्त में सामने आई हैं जब ईरान ने अमेरिका के साथ दोबारा बातचीत का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है।
Taleghan 2 की सैलेटाइट फोटोज
पश्चिमी देश, ईरान पर गुप्त रूप से परमाणु बम तैयार करने का आरोप लगा चुके हैं। इसके साथ ही ईरान को ऐसी गतिविधियां बंद करने की चेतावनी दे चुके हैं। हालांकि, यूरेनियम संवर्धन के आरोपों पर जवाब देते हुए ईरान ने कहा था कि परमाणु बम नहीं बल्कि उसके परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य केवल नागरिक ऊर्जा बनाने का है। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लीक हुई नई सैटेलाइट तस्वीरों में ईरान अपने परमाणु हथियार विकास स्थल Taleghan 2 के तबाह हुए हिस्सों का पुनर्निर्माण करता दिख रहा है।
🚨🇮🇷 New satellite imagery reveals fortified structures under construction at Iran’s Taleqan-2 site, previously linked to the “Emad” nuclear bomb program. The development raises concerns about ongoing activities at this sensitive location. pic.twitter.com/F5UPozhGIE



