‘ऑपरेशन गांजार्जन’ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा… पहाड़ों पर चल रहा था ‘गांजा का साम्राज्य’, जानें पूरी खबर!

Last Updated:October 31, 2025, 20:41 IST
Jaipur News: ऑपरेशन गांजार्जन में एएनटीएफ और एनसीबी ने उदयपुर में 50 बीघा में 8 हजार गांजे के पौधे जब्त किए, जिनकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है. नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, पंजाब तक फैला था.
Chandigarh News: आरोपी 1 लाख रुपये नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गया.
जयपुर. राजस्थान में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में सामने आई ‘ऑपरेशन गांजार्जन’ ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है. एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) और एनसीबी (Narcotics Control Bureau) की संयुक्त टीम ने उदयपुर जिले के पहाड़ी इलाकों में गांजे की अब तक की सबसे बड़ी खेती का पर्दाफाश किया है. जांच में सामने आया है कि यहां करीब 50 बीघा से अधिक जमीन पर लगभग 8 हजार गांजे के पौधे लगाए गए थे. इनकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार यह नेटवर्क राजस्थान ही नहीं, बल्कि गुजरात और पंजाब तक फैला हुआ था और देश के हजारों युवाओं तक यह गांजा पहुंचाया जा रहा था.
यह कार्रवाई एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में की गई. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से एजेंसी को उदयपुर के दुर्गम इलाकों में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की खुफिया जानकारी मिल रही थी. इसके बाद ‘ऑपरेशन गांजार्जन’ नाम से एक संयुक्त अभियान तैयार किया गया, जिसमें एएनटीएफ की 4 टीमों और एनसीबी के अधिकारियों को शामिल किया गया. कुल 100 से अधिक पुलिस और एनसीबी कर्मियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. टीमों ने काउडा-माउडा, मांडवा, निचली सुबरी और उपलाथना गांवों में एक साथ छापा मारा.
धार्मिक शोभायात्रा के रूप में पहुंची पुलिस
कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. टीम इलाके में ऐसे पहुंची जैसे कोई धार्मिक शोभायात्रा जा रही हो. पुलिस कर्मियों ने अंबा माता के जयकारे लगाते हुए गांवों में प्रवेश किया ताकि किसी को शक न हो. जैसे ही पुलिस ने खेतों में पहुंचकर छापेमारी शुरू की, टीमों ने हजारों पौधों को उखाड़कर मौके पर ही नष्ट कर दिया. जांच में यह भी सामने आया कि इस इलाके में उगाई गई फसल को सूखाकर गांजे के रूप में तैयार किया जाता था और फिर तस्करों के नेटवर्क के जरिए राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कई हिस्सों में बेचा जाता था.
सबसे बड़ा नेटवर्क, युवाओं तक पहुंचता था नशाएएनटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा गांजा उत्पादन नेटवर्क है जो सीधे राज्यों के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था. इस पूरे ऑपरेशन में शामिल सभी टीमों को एटीएस मुख्यालय में विशेष सम्मान दिया जाएगा. आईजी विकास कुमार ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है. अब एजेंसी इस नेटवर्क से जुड़े लोगों और आर्थिक लेन-देन की पूरी श्रृंखला को उजागर करेगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 20:41 IST
homerajasthan
पहाड़ों पर चल रहा था ‘गांजा का साम्राज्य’.. पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!



