Rajasthan
Pali: बारिश बनी बारात की दुश्मन! घोड़ी चढ़ने से पहले ही भीग गया शादी का पांडाल

Pali News: पाली में सोमवार रात हुई बिन मौसम बारिश ने शादी समारोहों की रौनक फीकी कर दी. घोड़ी चढ़ने से पहले ही पांडाल और टेंट भीग गए, और मेहमानों को भीगे हुए माहौल में खाना खाते देखा गया. वहीं, इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, क्योंकि यह रबी की फसलों के लिए फायदेमंद है.



