Tech

Best cleaning gadgets for home robot vaccum cleaner air purifier kit diwali work easy- बिना हाथ लगाएं घर का हर कोना हो जाएगा चकाचक, आधे दाम पर मिल रहा है ये रोबोट वाला पोंछा, चल जाएगा फोन से

इस दिवाली (Diwali) घर की सफाई के लिए ये स्मार्ट गैजेट्स खरीदना और भी आसान और किफायती हो गया है. दरअसल अमेज़न का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल इस बार होम क्लीनिंग डिवाइस पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है. सेल में रोबोट वैक्यूम, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक ब्रश और क्लीनिंग किट जैसी चीज़ों पर 80% तक की छूट दी जा रही है.

यह मौका उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो अपने घर को साफ-सुथरा रखने के लिए स्मार्ट गैजेट्स खरीदना चाहते हैं. आइए जानते हैं किन गैजेट्स को कितने कम में खरीदा जा सकता है.

Dreame L10 Prime रोबोट वैक्यूम और मॉप- Dreame L10 Prime में सेल्फ-क्लीनिंग डुअल मॉप पैड, 4,000Pa सक्शन और LDS नेविगेशन है, जो घर का मैपिंग सही तरीके से करता है. यह Wi-Fi और ऐप कंट्रोल को सपोर्ट करता है और कार्पेट पर मॉप को ऑटोमैटिकली उठाता है. इसे अब ₹29,999 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका असली प्राइस ₹69,990 था. इस पर 57% की बचत हो सकती है.

Honeywell Air Touch V5 एयर प्यूरीफायर- हनीवेल l Air Touch V5 एयर प्यूरीफायर 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है. इसका H13 HEPA फिल्टर PM2.5 जैसे छोटी-छोटी गंदगी को 99.99% तक साफ कर सकता है. यह 589 वर्ग फुट एरिया को कवर करता है और Wi-Fi ऐप और वॉइस कंट्रोल सपोर्ट करता है. AQI LED डिस्प्ले और 9,000 घंटे की फिल्टर लाइफ के साथ यह एयर प्यूरीफायर अब ₹10,190 में उपलब्ध है, जो पहले ₹22,999 का था. इस पर 56% की भारी छूट दी गई है.

Bosch Home & Garden इलेक्ट्रिक क्लीनिंग ब्रश- ये कॉर्डलेस USB-रिचार्जेबल ब्रश मल्टीपर्पज़ यूज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे बाथरूम, किचन, फर्नीचर और जूतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पावरफुल मोटर और IPX5 वाटर रेसिस्टेंस के साथ, इसे अब ₹3,799 में खरीदा जा सकता है, जो पहले ₹6,000 था.

Portronics Clean G 20-in-1 क्लीनिंग किट- Portronics Clean G किट लैपटॉप, स्मार्टफोन, कीबोर्ड और ईयरफ़ोन जैसी चीज़ों की सफाई के लिए परफेक्ट है. इस किट का नया प्राइस ₹549 है, जबकि पहले यह ₹1,599 का था. इस पर 66% की छूट मिल रही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj