हेमा-धर्मेंद्र की खूबसरत याद, जो 48 साल से है साथ, ही-मैन के जाने के बाद रह गई ड्रीम गर्ल के पास

जब धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे, तब हेमा मालिनी ने अपने दिल की सबसे अनमोल याद को सबके सामने रख दिया. 1977 की फिल्म ‘किनारा’ का वो गीत ‘एक ही ख्वाब कई बार देखा…’ जिसे गुलजार साहब ने लिखा, आर.डी. बर्मन ने संगीत दिया और भूपिंदर सिंह की आवाज ने अमर कर दिया. ये गाना सिर्फ एक गीत नहीं, हेमा-धर्मेंद्र के प्यार की सबसे खूबसूरत निशानी बन गया. ही-मैन धर्मेंद्र के निधन के बाद ड्रीम गर्ल ने अपनी 48 साल पुरानी उस याद को फिर से साझा किया, जिसने उनके दिल को हमेशा संजोए रखा.
हेमा ने बताया कि यह गाना केवल एक फिल्मी सीक्वेंस नहीं था, बल्कि उनकी जिंदगी की उन खास स्मृतियों में से एक है, जो धर्मेंद्र के साथ उनके सफर को और भी मधुर बना देती है. आज जब धर्मेंद्र नहीं रहे तो हेमा के पास बची हैं तो बस ये अमिट यादें, जो हमेशा उनकी आंखों में नमी और दिल में मुस्कान लेकर आती हैं. ये यादें ही अब हेमा का सबसे बड़ा सहारा हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
हेमा-धर्मेंद्र की खूबसरत याद, 48 साल से है साथ,ही-मैन के जाने के बाद रह गई पास



