Rajasthan
अगर फटता, तो होती बड़ी तबाही! 10 KM को दहलाने की थी साजिश, राजसमंद में पिकअप वैन से विस्फोटक बरामद

अगर फटता, तो होती बड़ी तबाही! 10 KM को दहलाने की थी साजिश, राजसमंद में पिकअप वैन से विस्फोटक बरामद देखें पूरी खबर
राजसमंद में पुलिस ने एक खतरनाक विस्फोटक बरामद किया है. अगर यह विस्फोटक फटता, तो लगभग 10 किलोमीटर तक का इलाका इसकी चपेट में आ सकता था, जिससे भारी तबाही होती.जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक आमेद क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर ले जाया जा रहा था. इससे साफ है कि इसके पीछे भारी तबाही की साजिश थी.पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और पिकअप की जांच कर रही है.फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.
homevideos
अगर फटता, तो होती बड़ी तबाही! 10 KM को दहलाने की थी साजिश, राजसमंद में पिकअप वैन से विस्फोटक बरामद देखें पूरी खबर




