Rajasthan
फेंको नहीं! आपके चेहरे की चमक छुपी है इस फल और उसके छिलकों में

Santre Ke Fayde: सर्दियों में संतरे का सेवन सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है. विटामिन सी से भरपूर यह फल इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ त्वचा को निखारने में मदद करता है. इसके छिलके में भी कई पोषक तत्व मौजूद हैं जो फेस पैक या स्किन टॉनिक में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. रोज़ाना संतरा खाने और छिलकों का सही उपयोग करने से आपकी त्वचा सालभर दमकती रहेगी.



