पंजाब सड़क हादसा: 4 दिन पहले परिवार समेत जान गंवाने वाले सतीश पूनिया के घर चोरी, सूना पड़ा था मकान
संदीप हुड्डा.
सीकर. चार दिन पहले पंजाब में हुये भीषण सड़क हादसे में पूरे परिवार के साथ मौत के शिकार हुये सीकर के डॉक्टर सतीश पूनिया (Dr. Satish Poonia) के रींगस स्थित बंद पड़े घर में चोरों ने सेंध (Theft) लगा डाली. चोर वहां से कीमती सामान पार कर ले गये. हादसे के बाद से डॉक्टर पूनिया का मकान बंद पड़ा है. उनके पैतृक गांव में बैठक चल रही है. इस बीच चोरों ने रींगस स्थित उनके मकान के ताले तोड़कर कीमती सामान पार कर लिया. चोर क्या-क्या ले गये हैं इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालने में जुटी है ताकि चोरों के कहीं से कोई फुटेज मिल जाये.
पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात कब हुई इसका भी अभी तक पूरा पता नहीं चल पाया है. डॉक्टर सतीश पूनिया के मकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई है. उनके रींगस की रामेश्वरम कॉलोनी में स्थित मकान में चोरी की ये वारदात हुई है. जांच अधिकारी धन सिंह ने बताया कि डॉक्टर पूनिया के मामा गिरधारी सिंह निठारवाल ने पुलिस को चोरी की सूचना दी. इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. लेकिन चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. क्योंकि डॉक्टर पूनिया की परिवार की तो मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
घूमने गये सातों लोग मारे गये थे
सतीश पूनिया पिछले सप्ताह अपने और साले के परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गये थे. इनमें डॉ. पूनिया की पत्नी सरिता, बेटा दक्ष, बेटी गुड़िया, साला राजेश और उसकी पत्नी व उनकी एक बच्ची शामिल थे. वहां से घूमकर वापस आते समय उनकी कार पंजाब के रूपनगर के घनौली में हादसे का शिकार हो गई थी. ये सभी लोग एक ही कार में सवार थे. कार निजी बस की टक्कर से नहर की रेलिंग तोड़कर उसमें गिर गई थी. हादसे में डॉ. पूनिया समेत सभी सातों लोग मारे गये थे.
डॉक्टर पूनिया पत्नी और बच्चों के साथ रींगस रहते थे
उसके बाद अगले दिन सभी के शव वहां से लाये गये. शव उनके पैतृक गांव ले जाये गये थे. उसके बाद से ही डॉक्टर पूनिया का रींगस का मकान बंद पड़ा था. मूलतया सीकर के ठिकरिया गांव निवासी पूनिया रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे. लिहाजा वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रींगस रहते थे.
आपके शहर से (सीकर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sikar news