Peloton Interactive company hid dangerous treadmill defect, now must pay ₹154 crore in fines | ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी को इस कंपनी ने छुपाया, अब भरना होगा 154 करोड़ का जुर्माना
नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2023 04:15:05 pm
एक्सरसाइज उपकरण बनाने वाली कंपनी पेलोटन इंटरएक्टिव को ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी को छुपाना भारी पड़ गया है, जिसके लिए कंपनी पर 154 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है।

Peloton Interactive company hid dangerous treadmill defect, now must pay ₹154 crore in fines
व्यायाम उपकरण (exercise equipment) बनाने वाली कंपनी पेलोटन इंटरएक्टिव ने अपने ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी को जानकारी के बाद भी छुपाया, जिसके कारण 1 बच्चे की मौत हो गई है और कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। इस मामले की जांच कर रहे अमरीकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (CPSC) ने पाया है कि पेलोटन इंटरएक्टिव ने 150 से अधिक शिकायतों के बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही इसके बारे में आयोग को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दिया, जिसके कारण आयोग ने ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी छुपाने वाली कंपनी पेलोटन इंटरएक्टिव पर 19 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 154 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।