Impact Of Stare In The State, 66 Mm Rain In Alwar And 66.5 Mm In Sikar – प्रदेश में तौकते का असर,अलवर में 66 मिमी तो सीकर में 66.5 मिमी बरसात

जयपुर, सीकर, अलवर, कोटा में तेज बरसात

जयपुर, 19 मई
मंगलवार रात राजस्थान पंहुचे चक्रवाती तूफान का असर बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में देखने को मिला। राजधानी जयपुर में घने काले बादल छाए रहे और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली साथ ही दिन भर बरसात का दौर जारी रहा। तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंडक का अहसास हो गया।
मंगलवार देर रात ताऊ ते चक्रवात के प्रभाव के कारण उदयपुर संभाग के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। डूंगरपुर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर वेंजा इलाके 232 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। देर रात तूफान उदयपुर, राजसमंद होता हुआ अजमेर और जयपुर की ओर बढ़ गया।
अजमेर की सडक़ों पर भरा पानी
तूफान का असर अजमेर में भी नजर आया। बुधवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक यहां 39.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। माउंट आबू में भी चक्रवात का असर दिखा। दिन भर बादल छाए रहे और तेज हवा के साथ बरसात हुई। झुंझुनूं में भी तूफान का असर देखने को मिला। मंगलवार देर रात को शुरू हुई बरसात का सिलसिला जिले के अनेक स्थानों पर बुधवार को शाम तक जारी रहा। यहां रुक.रुककर दिनभर बरसात होती रही। झुंझुनूं जिले में कुल 50 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। तौकते का असर नागौर में भी देखने को मिला। बुधवार को बरसात का दौर जारी रहा। ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया।दौसा में भी तूफान का असर नजर आया। रात से रुक रुक शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक भी जारी रही। सडक़ों पर पानी भर निकला। बारिश से खेतों में भी पानी भर गया।
पारे में आई गिरावट
तूफान के कारण जयपुर सहित तकरीबन सभी जगह रात के पारे में गिरावट हुई है। पाली का रात का तापमान सबसे कम 15.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सीकर में करीब 18 घंटों में 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सीकर के दिन और रात के तापमान में भी अधिक अंतर नहीं रहा। दिन का तापमान 21 डिग्री जबकि रात का तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस था। ऐसे में दिन और रात में 3.5 डिग्री का अंतर ही रहा। वहीं सीकर में 18.5 डिग्री, अजमेर 19.4 डिग्री, टोंक में 20 डिग्री,जयपुर में 20.4 डिग्री और उदयपुर में 212 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां नहीं हुआ तौकते का असर
तौकते का असर श्रीगंगानगर में नहीं हुआ। यहां हवा तो चली लेकिन बरसात नहीं हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तौकते का मार्ग प्रदेश के उत्तर पूर्व में था। ऐसे में श्रीगंगानगर में इसका असर नहीं पडऩे की संभावना मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही जता दी थी।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवा सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक अजमेर में 39.2 मिमी, जयपुर 37.1 मिमी, डबोक में भी बरसात हुई। जोधपुर में 0.8 मिमी, चूरू में 0.8 मिमी, भीलवाड़ा में 3.6 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 4.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 0.5 मिमी, धौलपुर में 0.5, करौली में 1.0 मिमी और अलवर में 66.5 मिमी और सीकर में 66.0 मिमी बरसात हुई। इससे पूर्व मंगलवार रात आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर मे ं38.5 मिमी, उदयपुर में 76मिमी, अलवर में 15.5 मिमी, सीकर में 11 मिमी,अजमेर में 75 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का असर गुरुवार सुबह तक कम हो जाएगा और गुरुवार से मौसम साफ होने लगेगा। प्रदेश में 20 और 21 मई को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 23 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
……………………………………..
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 22.6 19.4
जयपुर 23.4 20.4
कोटा 30.3 23.4
डबोक 25.4 21.2
बाड़मेर 33.8 21.7
जैसलमेर 37.0 23.2
जोधपुर 28.4 21.7
बीकानेर 28.8 23.5
चूरू 24.5 21.5
श्रीगंगानगर 31.7 24.9
भीलवाड़ा 23.9 21.9
अलवर 21.5 21.2
सीकर 21.0 18.5
चित्तौडगढ़़ 24.5 22.5
फलौदी 32.8 21.8
सवाई माधोपुर 30.9 23.0
धौलपुर 26.7 22.0
करौली 27.2 23.2
पाली 35.3 15.8