List of Congress district presidents ready, names can be announced any | कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट तैयार, कभी भी हो सकती है नामों की घोषणा
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 01:42:14 pm
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए है और कभी भी इनके नामों की लिस्ट जारी हो सकती है।
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट तैयार, कभी भी हो सकती है नामों की घोषणा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए है और कभी भी इनके नामों की लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी की ओर से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी इसकी मंजूरी लगभग हो चुकी है और अब आलाकमान की हरी झंड़ी मिलते ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब बचे हुए 88 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी जाएगी और राजनीतिक नियुक्तियां भी इसी माह होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार 30 के करीब जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। जयपुर शहर में दो अध्यक्ष बनेंगे। इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण में एक विधायक को जिला अध्यक्ष बनाया जा रहा है।