Rajasthan
Fraudster arrested by cheating on Matrimonial sites | हरियाणा के इस सनकी आशिक ने लगाई ऐसी ट्रिक की खींची चली आई पढ़ी लिखी लड़कियां, पचास लड़कियों के साथ….. पुलिस बोली हद है..
जयपुरPublished: May 09, 2023 09:04:58 am
शख्स को जयपुर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उसका नाम सैंयद शाह खावर अली है। वह अंबाला का रहने वाला है।
pic
जयपुर
Online ऑनलाइन का चलन हवा की तरह तेज है। सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है तो ऐसे समय में अब Online wedding sites ऑनलाइन शादी करने वालों की भी लिस्ट तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इस बढ़ते चलन का फायदा कुछ ठग और बदमाश उठा रहे हैं। वे न केवल चोरी चकारी और ठगी कर रहे हैं बल्कि यौन शोषण तक कर रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला Jaipur जयपुर से सामने आया है।