Tech

4,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है क्लासी डिज़ाइन वाला धाकड़ फोन, मिलती है 12GB RAM और खास कैमरा

रियलमी ने अपने प्लैटफॉर्म पर इंडिपेंडेंस डे सेल लाइव की है. इस सेल में रियलमी के पॉपुलर फोन को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप कुछ समय से ये प्लानिंग कर रहे हैं कि नया फोन घर लाया जाए तो यहां मिलने वाली डील आपके पैसे बचा सकती है. डील के तहत रियलमी के कई मॉडल ऑफर के साथ पेश किए जा रहे हैं. लेकिन बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां से ग्राहक रियलमी 12 प्रो+ 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

ऑफर पेज से पता चला है कि रियलमी के इस प्रो प्लस वेरिएंट को ग्राहक 26,999 रुपये के बजाए 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन पर 4,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

फीचर्स के तौर पर इस फोन में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाता है. रियलमी 12 प्रो+ 5G 93% टू बॉडी रेशियो के साथ आता है, और इसके स्क्रीन का रेजोलूशन 2412 x 1080 है और डिवाइस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. ये फोन 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. ये फोन Realme UI 5.0 पर काम करता है.


Photo: Realme.

कैमरे के तौर पर रियलमी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS-असिस्टेड 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट है. इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी सेल्फी कैमरा और एक सेल्फ-पोर्ट्रेट मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है. रियलमी 12 प्रो+ 5जी डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है और 5जी नेटवर्क पर काम करता है.

FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 06:36 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj