आमिर खान की हीरोइन, संजय दत्त संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर, 23 साल बाद बदला ऐसा लुक देख खुला रह जाएगा मुंह

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कितनी ही ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई थी. अपनी मासूमियत से भी उन्होंने फैंस का खूब दिल जीता था. वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं ग्रेसी सिंह हैं. अब सालों बाद एक्ट्रेस का लुक इतना बदल गया है कि आप देखकर पहचान ही नहीं पाएंगी.
ग्रेसी सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में कई मूवीज और शो में काम किया है. उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. जहां उन्होंने कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया है, वहीं उन्होंने संजय दत्त और आमिर खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है. अब आमिर खान की लगान की ‘गौरी’ का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देख फैंस चौंक गए हैं. 23 साल बाद आमिर की एक्ट्रेस का लुक इतना बदल गया है कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं.
1975 की वो लो बजट फिल्म, धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर को दी तगड़ी टक्कर, बैलगाड़ियां भर-भर कर थिएटर पहुंचे थे लोग
आमिर खान संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टरग्रेसी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ में काम किया था. ग्रेसी सिंह ने इस फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. इस फिल्म की वजह से उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. उन्हें ‘स्क्रीन अवॉर्ड फॉर मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू कमर’, ‘आईफा अवॉर्ड फॉर स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिए गए थे. इतना ही इस फिल्म में उनके करियर को नई दिशा भी दी थी.
iamgracysingh’s
संजय दत्त संग ब्लॉकबस्टर में आई थीं नजरयूं तो ग्रेसी ने अपने करियर में कई एक्टर्स संग काम किया था. आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म मुस्कान में भी वह नजर आई थीं. लेकिन लगान के बाद वह संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई MBBS में भी नजर आई थीं. इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. फिल्म में संजय दत्त की हीरोइन बनकर ग्रेसी सिंह ने खूब वाहवाही लूटी थी. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इतने साल बाद ग्रेसी को देखने के बाद फैन्स चौंक गए हैं.
बता दें कि ग्रेसी की लेटेस्ट फोटो इस वक्त काफी वायरल हो रही है, जिसमें लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं. इस फोटो पर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘मुस्कान मूवी मेरी सिस्टर को बहुत पसंद है, दूसरे ने लिखा, ‘लगान गंगाजल, मुस्कान…सिंपल एक्ट्रेस जिसमें कोई एटिट्यूड नहीं है’. एक अन्य लिखा, ‘ये तो अपनी चिंकी भाभी है’. लोगों को भी हैरानी हो रही है, क्योंकि उनका लुक काफी बदल गया है.
Tags: Aamir khan, Gracy Singh, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:22 IST