यूक्रेन जंग, कोरोना का जिक्र कर PM मोदी ने गिनाए सरकार के काम, राजस्थान को दीं सौगातें, भाषण की 10 खास बातें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कामों के बारे में बताया। आइये हम आपको पीएम के भाषण से जुड़ी 10 बातें बताते हैं. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है. पीएम मोदी ने बताया कि यूक्रेन युद्ध और कोरोना संकट के बावजूद उनकी सरकार किसानों के लिए देश में यूरिया की कीमत को स्थिर रखने में सफल रही.
पीएम ने कहा, ‘हमनें यूक्रेन, कोरोना संकट किसानो पर नहीं पड़ने दिया. यूरिया की बोरी भारत में 266, पाकिस्तान में 800 रूपये में मिलती है. यूरिया की बोरी भारत में 266, बांग्लादेश में 720 में मिलती है. आज भारत में यूरिया 266 रुपये में देते हैं, उतनी ही चीन में 2100 में मिलती है. अमेरीका में यही बोरी 3000 रुपये से ज्यादा देना होता है.’
.
Tags: Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 12:43 IST