महीनों पहले कटवाई थी AC की टिकट, जनरल जैसा हुआ हाल, शौचालय में भी बैठे दिखे लोग
दिवाली और छठ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. इन ट्रेनों को चलाने का मकसद था त्यौहार के दौरान रेलवे पर पड़ने वाले प्रेशर को कम करना लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया. कई ट्रेनें शुरू होने के बाद भी मेल एक्सप्रेस का ऐसा हाल है कि यात्रा करना मुश्किल है.
जिन लोगों ने अपनी सुगम यात्रा के लिए कई महीने पहले से ही टिकट बुक कर लिया था उन्हें भी अपने फैसले पर अफ़सोस हो रहा है. दरअसल, भीड़ का आलम ऐसा है कि लोग जनरल की टिकट लेकर स्लीपर और एसी बोगी में चढ़ रहे हैं. ऐसे में जिन्होंने एसी में आराम से सफर करने के लिए पहले टिकट बुक किया था, उन्हें जनरल डिब्बे की तरह बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है. भीड़ की वजह से कोई इसका विरोध भी नहीं कर पा रहा है.
हर दिन आ रहे असंख्य शिकायतेंरेलवे के इस हालात की हर दिन सोशल मीडिया पर कई शिकायतें आ रही है. आमतौर पर इंडियन रेलवे ट्वीट पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा कर देता है. लेकिन इस समय हर ट्रेन में इतनी भीड़ है और हर ट्रेन से इतनी समस्याएं आ रही हैं कि रेलवे भी खुद को बेबस महसूस कर रहा है.
शौचालय तक नहीं जा पा रहे लोगलंबी दुरी वाली ट्रेनों एक तो हाल और खराब है. एक तो यहां सीट नहीं मिल पा रही है ऊपर से लोग टॉयलेट्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, भीड़ का आलम ये है कि यात्री टॉयलेट में बैठकर भी ट्रेवल करने के लिए मजबूर हैं. एक टॉयलेट में पांच से छह लोग घुसे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, मज़बूरी समझते हुए बाकी यात्री भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. सभी को त्यौहार पर घर जाना है. वहीं भीड़ की वजह से टीटीई भी टिकट चेकिंग के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
Tags: AC Trains, Diwali, Indian Railway news, Passenger trains, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:39 IST