Accused Arrested For Fraudulently Grabbing Five Lakh Rupees By Selling – जमीन बेचकर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
कालाडेरा थाना पुलिस की कार्रवाई
कालाडेरा थाना पुलिस ने जमीन बेचकर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को परिवादी घिनोई चौमूं निवासी सुरेश कुमार यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसने मुकेश से एक भूखण्ड लक्ष्मी विहार रीको रोड कालाडेरा में 227 वर्ग गज का 10 लाखरुपए में 31 अक्टूबर 2019 को खरीदा था। जिसमें से 5 लाख रुपए उसने 31 अक्टूबर 2019 को दे दिए थे। तथा शेष राशि 6 महीने में भुगतान कर विक्रय पत्र तस्दीक करवाने के लिए स्टाम्प पर लिखवाया था। पीडित के पिता गौरीशंकर की 27 सिंतबर को मौत हो गई थी। पीडि़त को पता चला कि मुकेश ने उनका भूखण्ड किसी और को दे दिया है तो उसने अपने पांच लाख रुपए मांगे जिसे आरोपी ने देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच करने के बाद घिनोई कालाडेरा निवासी मुकेश कुमार शर्मा (32) पुत्र रामनिवास बागड़ा को गिरफ्तार कर लिया।