सोने की कीमत में लगातार गिरावट, सर्राफा बाजार में दिवाली सा माहौल, जोरदार ग्राहकी, जानिए आज के रेट

उदयपुर. सोने पर आयात शुल्क कम करने के केंद्र के फैसले का असर सर्राफा बाजार में दिखने लगा है. सोने का भाव टूट गया है. इसमें लगातार कमी देखी जा रही है. सोना थोड़ा सस्ता होने से गहनों की दुकानों पर रौनक आ गयी है. लोग तेजी से सोना खरीद रहे हैं.
सोने की इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के बाद सोने के भाव में लगातार कमी देखने मिल रही है. सर्राफा व्यवसाइयों की दुकानों पर इन दिनों छोटी दिवाली सा माहौल दिख रहा है. कई लोग तो ऐसे हैं जो बच्चों की शादी के लिए अभी से ही खरीददारी कर रहे हैं, जबकि शादी अभी तय नहीं हुई है. बजट घोषणा के बाद अभी तक सोने के भाव में करीब 5000 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है.
सर्राफा बाजार आज के रेटउदयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में कमी रही. सर्राफा एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय भाव चांदी टंच (प्रति किलोग्राम)84910,चांदी चौरसा 84500 सोना स्टैंडर्ड (999)72350 रु,सोना जेवराती (23 कैरेट) 69455रु,सोना (22 कैरेट) 66560 रुपए GST सहित रहा.
सर्राफा दुकानों पर दिवाली जैसा माहौलइन दिनों सोने का भाव कम होने की वजह से सर्राफा व्यवसाययों के यहां पर भीड़ देखी जा रही है. आमतौर पर सोने और चांदी की दुकानों पर ऐसा माहौल दिवाली पर देखने मिलता है. उदयपुर के सोजतिया ज्वेलर्स के संचालक महेंद्र सोजतिया ने बताया सरकार के सोने की आवक पर ड्यूटी कम की गई है. उसी वजह से सोने की कीमतों में कमी आयी है. इससे ग्राहकों और व्यवसाइयों दोनों को ही फायदा मिलेगा.
शादी-त्योहार के लिए खरीददारीआगामी दिनों में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है. उसके बाद शादी का सीजन शुरू हो जाएगा. सोने के भाव अचानक कम होने के कारण अभी से ही लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं. आभूषण खरीदने आए लोगों ने बताया सोने की कीमत कम हुई है इसी की वजह से वह अभी से खरीददारी कर रहे हैं ताकि उन्हें थोड़ा लाभ मिल सके. हो सकता है आने वाले दिनों में एक बार फिर से सोने की कीमतें बढ़ जाए
Tags: Gold price News, Gold Price Today, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 13:53 IST